Gold Silver Price 17 January: देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल में सोना-चांदी के दाम स्थिर

Haimendra Singh, Last updated: Mon, 17th Jan 2022, 2:34 PM IST
  • Uttarakhand Gold Silver Price today: उत्तराखंड के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ. शुक्रवार को गोल्ड और सिल्वर के दामों में बढ़ोत्तरी होने से लोगों को सोना-चांदी खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे थे.
देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल, पिथौरागढ़ में सोना चांदी का आज का रेट. (फाइल फोटो)

देहरादून. उत्तराखंड के सर्राफा बाजार में आज यानि 17 जनवरी 2022 दिन सोमवार को सोने और चांदी के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ. गोल्ड और सिल्वर की कीमत स्थिर रहने से लोगों को राहत मिली है. शुक्रवार को राज्य में 24 कैरेट सोने के दामों में 210 और 22 कैरेट सोना के रेट में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की इजाफा देखने को मिला था. तो वहीं एक किलोग्राम चांदी के दामों में 1000 रुपए की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. गोल्ड और सिल्वर के कीमतों में बदलाव होने से ग्राहक सोने और चांदी में निवेश की योजना बना सकते है.

देहरादून में 24 कैरेट सोना 48920 पर बिक रहा है तो वहीं 22 कैरेट सोना 46590 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, वहीं चांदी 65500 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमतों पर बिक रही है. हरिद्वार में 24 कैरेट सोना 48920 जबकि 22 कैरेट सोना 46590 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. एक किलो चांदी की कीमत में 65500 प्रति किलो पर पहुंच गया है.

उत्तराखंड चुनाव 2022: परिवार ने लिया वोट न देने का संकल्प और गांव किया खाली

ऋषिकेश में 24 कैरेट सोना 48920 प्रति 10 ग्राम पर है जबकि 22 कैरेट सोना 46590 प्रति 10 ग्राम और चांदी 65500 प्रति किलो पर बिक रहा है. नैनीताल में 24 कैरेट सोना 48920 प्रति 10 ग्राम पर है, 22 कैरेट सोना 46590 प्रति 10 ग्राम और चांदी 65500 प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है. पिथौरागढ़ में 24 कैरेट सोना 48920 पर जबकि 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46590 रुपए प्रति 10 ग्राम है. शहर में चांदी 65500 रुपए किलोग्राम पर बिक रही है.

अन्य खबरें