पेट्रोल डीजल 21 अक्टूबर का रेट: देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल, पिथौरागढ़ में रेट बढ़े

Deepakshi Sharma, Last updated: Thu, 21st Oct 2021, 9:12 AM IST
  • Uttarakhand Petrol Diesel Price Today 21 October: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल और पिथौरागढ़ में आज यानी 21 अक्टूबर दिन गुरुवार को तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. राज्य के सभी शहरों में तेल की कीमतें बढ़ी हैं.
उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल, पिथौरागढ़ में आज पेट्रोल और डीजल का रेट. (फाइल फोटो)

देहरादून. साल 2021 की शुरुआत से ही देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हुआ हैं. तेल के बढ़ते दामों से आम लोगों की परेशानिया बढ़ने लगी है. सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा कर रही हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल, पिथौरागढ़ में आज यानी 21 अक्टूबर 2021, दिन गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर से बढ़ोत्तरी हुई है. देहरादून में पेट्रोल 102.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.13 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. अक्टूबर के महीने में 16वीं बार कीमतों में इजाफा हुआ है.

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, हरिद्वार में पेट्रोल 101.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.49 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. ऋषिकेश में पेट्रोल के दाम 101.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.86 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है. नैनीताल में आज पेट्रोल 102.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो वहीं पिथौरागढ़ में पेट्रोल 104.43 रुपये तथा डीजल 97.73 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है.

Uttarakhand rains: CM धामी का ऐलान, बाढ़ में मारे गए लोगों के परिजनों को देंगे 4 लाख की मदद

दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. 4 अक्टूबर को छोड़कर 30 सितंबर से तेल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के बदले दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. डीलर कोड की जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.

अन्य खबरें