UKSSSC: वन दारोगा परीक्षा में सामने आई गड़बड़ियां, उम्मीदवारों ने किया कोर्ट का रुख
- UKSSSC वन दारोगा भर्ती परीक्षा में गड़बड़ियां सामने आने के बाद उम्मीदवारों ने कोर्ट ने याचिका दायर की है. कोर्ट ने उम्मीदवारों को एक हफ्ते के भीतर आयोग के सामने अपना पक्ष रखने को कहा है. परीक्षा के दौरान पूछे गए 1800 सवालों में से 332 सवाल हटाने पड़े थे. जिसके लिए उम्मीदवारों को बोनस अंक दिए गए हैं.

देहरादून. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के द्वारा कराई जा रही परीक्षाओं में गड़बड़ियां मिलने का सिलसिला जारी है. पहले लोअर पीसीएस प्री परीक्षा में 12 सवाल गलत पूछे जाने पर आयोग को उम्मीदवारों को बोनस अंक देने पड़े थे. वहीं अब वन दारोगा भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी पाई गई है. जिसके चलते परीक्षा के दौरान पूछे गए 1800 सवालों में से 332 सवाल हटाने पड़े. जानकारी के मुताबिक हटाए गए सवालों को पाठ्यक्रम से बाहर का माना गया है. इसके लिए भी उम्मीदवारों को बोनस अंक दिए गए हैं.
इसके बावजुद उम्मीदवार परीक्षा में हुई गड़बड़ी के विरोध में उतर आए हैं. उम्मीदवारों ने आयोग पर आरोप लगाए हैं. उम्मीदवारों के मुताबिक जो प्रश्न आयोग ने हटाए हैं, उनमें भी असमानता है. परीक्षा में हुई गड़बड़ी का ये मामला अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए,10 याचिकाएं दायर की हैं.
उत्तराखंड: बिजली दरों में बढ़ोतरी का मामला पहुंचा नैनीताल हाईकोर्ट
हाईकोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सभी उम्मीदवारों को एक हफ्ते के भीतर आयोग के सामने अपना पक्ष रखने को कहा है. इसके अलावा मामले की सुनवाई पूरी होने तक किसी भी उम्मीदवार को नियुक्ति प्रदान नहीं की जाएगी. आयोग ने 2019 में वन दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.
वन दारोगा के 316 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसमें करीब डेढ़ लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. वन दारोगा भर्ती के लिए 18 पालियों में ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें उम्मीदवारों से 1800 सवाल पूछे गए थे.
Dehradun Crime: सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से पहले हुआ विवाद फिर हत्या, छात्रा को मारी गोली
1800 सवालों में से 332 सवालों को पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न मानते हुए मूल्यांकन से हटा दिया गया था. उम्मीदवारों ने आयोग के सामने वन दारोगा भर्ती का परिणाम दोबारा जारी करने की मांग रखी है. वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि उम्मीदवारों की शिकायत सुनी जाएगी और उसी के आधार पर भर्ती रिजल्ट पर फैसला लिया जाएगा.
अन्य खबरें
12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, UKSSSC ने निकाली बंपर भर्ती
Dehradun Crime: सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से पहले हुआ विवाद फिर हत्या, छात्रा को मारी गोली
Gold Silver 5 March Price: देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल में सोना-चांदी के दाम स्थिर