उत्तराखंड के 2.59 लाख छात्र-छात्राओं को नहीं मिलेंगे टैबलेट, ये है वजह
- उत्तराखंड बोर्ड के सभी कॉलेजों के दसवीं और बारहवीं कक्षा के दो लाख 59 हजार छात्रों को धामी सरकार अब टैबलेट के बजाय पैसे देगी. डीबीटी के जरिए संबंधित छात्रों के अकाउंट में 12 हजार रुपये भेजे जाएंगे.

देहरादून. उत्तराखंड बोर्ड के सभी कॉलेजों के दसवीं और बारहवीं कक्षा के दो लाख 59 हजार छात्रों को टैबलेट के बजाय अब टैबलेट के लिए पैसे दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि डीबीटी के जरिए संबंधित छात्रों के अकाउंट में 12 हजार रुपये भेजे जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टैबलेट खरीदने की प्रक्रिया पर सरकार द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बात की घोषणा जल्द की जा सकती है.
गौरतलब है कि उत्तराखंड की धामी सरकार ने विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को टैबलेट देने की घोषणा की थी. जिसके बाद सरकार द्वारा शासन एवं निदेशालय स्तर पर कुछ अधिकारियों की समिति गठित की गई थी. समिति ने माध्यमिक और उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए टैबलेट खरीदने का फैसला किया. साथ ही सरकार और निदेशालय स्तर के अधिकारियों की इस समिति की ओर से टेंडर जारी किए गए थे.
देहरादून पुलिस ने 'हिटलर गैंग' के 4 शातिर को किया गिरफ्तार, ATM कार्ड बदलकर करते थे ठगी
मिली जानकारी के मुताबिक, कई फर्मों ने टेंडर जमा कर दिए थे, लेकिन शुरू से ही 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के टैबलेट की खरीद में बड़े घोटाले की आशंका जताई जा रही थी. ऐसा माना जा रहा है कि चूंकि चुनावी साल है और हाल ही में विधानसभा में यह मुद्दा उठा था, इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है. यानि अब छात्रों को टैबलेट खरीदने के बजाय डीबीटी के जरिए पैसा देने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द ही इस बात की घोषणा कर सकते हैं. बताते चलें कि उत्तराखंड बोर्ड के सभी कॉलेजों के दसवीं और बारहवीं कक्षा के दो लाख 59 हजार छात्रों को टैबलेट के बजाय अब टैबलेट के लिए पैसे दिए जाएंगे. डीबीटी के जरिए संबंधित छात्रों के अकाउंट में 12 हजार रुपये भेजे जाएंगे.
अन्य खबरें
उत्तराखंड पुलिस में SI और सिपाही के बंपर पदों पर होगी भर्ती, CM धामी की मंजूरी
देहरादून: लगातार आठ बार विधायक रहे हरबंस कपूर का निधन, CM धामी ने दी श्रद्धांजलि
बेरोजगार युवआों को CM धामी का तोहफा, उत्तराखंड में जल्द निकलेंगी हजारों पदों पर नौकरी
CM धामी का ऐलान- कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले होमगार्ड्स को मिलेंगे 6,000 रुपए