उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी बना रही सरकार, पर सीएम धामी को मिली हार

Haimendra Singh, Last updated: Thu, 10th Mar 2022, 5:04 PM IST
  • उत्तराखंड में अभी तक के रुझानों में बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाती हुई देखी जा रही है. पर वहीं दूसरी तरफ सीएम पुष्कर धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए. जिससे बीजेपी को झटका लगा है. सीएम धामी को कांग्रेस के भुवन चंद्र कापरी ने हराया है.
पुष्कर सिंह धामी. ( फाइल फोटो )

देहरादून. उत्तर प्रदेश में इतिहास रचने के अलावा बीजेपी ने उत्तराखंड में भी इतिहास रच दिया है. उत्तराखंड में बीजेपी ने वो कर के दिखाया है जो आज तक कोई सरकार नहीं कर सकी है. बीजेपी ने यहां सालों पूराना मिथक तोड़ दिया है. उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार कोई सत्तारूढ़ पार्टी अपनी सत्ता कायम रखने में कामयाब हो सकती है. और ऐसा होता हुआ भी दिख रहा है. वहीं दूसरी तरफ सीएम पुष्कर धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए. जिससे बीजेपी को झटका लगा है.

पुष्कर धामी को कांग्रेस के भुवन चंद्र कापरी ने हरा दिया है. प्रत्याशी भुवन चंद कापड़ी ने उन्हें करीब पांच हजार वोटों से हराया है. राज्य में 70 सीटों में 45 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 21 सीटों पर अटकी हुई है. आम आदमी पार्टी का तो खाता भी नही खुल सका है. राजनीतिक रणनीतिकारों का मानना है कि कुछ समय बाद ही स्थिति साफ होगी कि राज्‍य में किसकी सरकार बन रही है.

Uttarakhand Election Result 2022: हरीश रावत 16 हजार वोटों से चुनाव हारे, बीजेपी की लालकुंआ सीट से जीत

भुवन चंद कापड़ी युवा नेता हैं और राज्य में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. युवाओं के बीच लोकप्रिय भुवन चंद कापड़ी उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस में जनरल सेक्रेटरी के पद पर भी रह चुके हैं. प्रदेश के सीएम को हराकर भुवन चंद कापड़ी ने पार्टी में अपना कद तो बढ़ाया ही है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी की भी कुछ इज्जत बचाई है.

इसके अलावा पंजाब में तो आम आदमी पार्टी ने सरकार बना ली पर यहां पर आदमी पार्टी खाता तक नहीं खुला है, जिससे आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. पार्टी शुरूआत से ही उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के वर्चस्व को खत्म करने की बात कर रही थी.

अन्य खबरें