उत्तराखंड चुनाव: BJP के 59 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, पुष्कर सिंह धामी को खटीमा से टिकट

Jayesh Jetawat, Last updated: Thu, 20th Jan 2022, 3:09 PM IST
  • बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 59 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी को खटीमा, मदन कौशिक को हरिद्वार और सतपाल महाराज को चौबट्टाखाल से टिकट दिया 
उत्तराखंड में बीजेपी की पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी (प्रतीकात्मक फोटो)

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बीजेपी ने 59 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उधमसिंह नगर जिले की खटीमा सीट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा सतपाल महाराज को चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 10 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं. साथ ही 10 फीसदी महिला उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.

उत्तराखंड चुनाव को लेकर जारी बीजेपी की पहली सूची में इन नेताओं को मिला टिकट-

उत्तराखंड चुनाव : बीजेपी की पहली लिस्ट जारी
उत्तराखंड चुनाव : बीजेपी की पहली लिस्ट जारी
उत्तराखंड चुनाव : बीजेपी की पहली लिस्ट जारी
उत्तराखंड चुनाव : बीजेपी की पहली लिस्ट जारी

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष और उत्तराखंड सरकार में मंत्री मदन कौशिक को पार्टी ने हरिद्वार से टिकट दिया है. इसके अलावा केदार सिंह रावत यमुनोत्री, महेंद्र भट्ट बदरीनाथ, गणेश जोशी मसूरी, स्वामी यतिश्वरानंद को हरिद्वार ग्रामीण, धन सिंह रावत को श्रीनगर से प्रत्याशी बनाया गया है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में महज 6 महिलाओं को टिकट दिया है. देहरदादून कैंट से सविता कपूर, खानपुर से कुंवरानी देवयानी, यमकेश्वर से रेणु बिष्ट, पिथौरागढ़ से चंद्रा पंत, सोमेश्वर से रेखा आर्य और नैनीताल से सरिता आर्य बीजेपी प्रत्याशी होंगी.

अन्य खबरें