Uttarakhand Election: उत्तरांखड के ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार के दौरे पर राहुल गांधी, वर्चुअली करेंगे संबोधित

Sumit Rajak, Last updated: Sat, 5th Feb 2022, 1:29 PM IST
  • कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को उत्तराखंड में दो स्थानों पर चुनावी दौरा करेंगे. ऊधमसिंह नगर जिले में किच्छा और हरिद्वार जिले में ज्वालापुर में राहुल अपनी सभाओं के साथ 70 विधानसभा क्षेत्रों के 140 स्थानों पर कार्यकर्ताओँ को वर्चुअली संबोधित करेंगे. कांग्रेस की रणनीति राहुल की सभाओं से कांग्रेस बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओँ का मनोबल बढ़ाने की है.
राहुल गांधी (राहुल गांधी)

देहरादून. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को उत्तराखंड में दो स्थानों पर चुनावी दौरा करेंगे. ऊधमसिंह नगर जिले में किच्छा और हरिद्वार जिले में ज्वालापुर में राहुल अपनी सभाओं के साथ 70 विधानसभा क्षेत्रों के 140 स्थानों पर कार्यकर्ताओँ को वर्चुअली संबोधित करेंगे. कांग्रेस की रणनीति राहुल की सभाओं से कांग्रेस बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओँ का मनोबल बढ़ाने की है.

दरअसल, उत्‍तराखंड प्रदेश के चुनावी महासमर में प्रत्याशियों का नाम आते ही प्रचार पर दल लगाया जाएगा. इस चुनाव में भाजपा सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का हथियार काम आएगा. इसके लिए सरकार के खिलाफ आक्रामक प्रचार अभियान शुरु की गई. कोरोना महामारी के कारण बड़ी सभाओं पर रोक लगी हुई. वही वर्चुअल सभाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाताओं और कार्यकर्ताओँ तक पहुंचा जाए. 

उत्‍तराखंडः पिथौरागढ़ में पैरामेडिकल नर्सिंग कोर्स को मंजूरी, युवाओं को मिलेगा फायदा

राहुल किच्छा के मंडी में किसानों के बीच जाएंगे. किसान आंदोलन का असर ऊधमसिंहनगर जिले भी हुआ है. वहां किसानों के साथ बात करेंगे. साथ ही किसानों की ऋण माफी का वायदा करते रहे हैं. किच्छा में  की सभा का सीधा प्रसारण वर्चुअली सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में होगा. इसके बाद शनिवार करीब चार बजे राहुल ज्वालापुर में जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र में चुनावी सभा में शिरकत करेंगे. इस सभा में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार अधिकतम 1000 लोग उपस्थित रहेंगे।

राहुल की दोनों सभाओं में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव एवं सभी प्रदेश सहप्रभारी भी मौजूद रहेंगे. वही कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने कंट्रोल रूम में उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओँ से चुनाव के संबंध में चर्चा की. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी, राजेंद्र शाह, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश सचिव शांति रावत, अमरजीत सिंह, चंद्रकला नेगी, एसएस राठौर, उमेश कापड़ी उपस्थित थे.

अन्य खबरें