Uttarakhand Election Result: कांग्रेस को टूट का डर, भूपेश बघेल को सौंपी जिम्मेदारी
- उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली काउंटिंग से पहले कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नए विधायकों के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी है.

देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार को आ रहे विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों के बीच कांग्रेस को अपने विधायकों के खोने का डर सता रहा है. कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बघेल नए कांग्रेस विधायकों से मुलाकात करेंगे. चुनाव नतीजे आने के बाद अगर उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में होती है, तो सियासी मैनेजमेंट करेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस के आंतरिक सर्वे में पार्टी को उत्तराखंड में 36-40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. कुछ एग्जिट पोल के नतीजों में भी कांग्रेस को उत्तराखंड में बहुमत मिलने का अनुमान है. ऐसे में पार्टी नेता कोई भी चूक नहीं करना चाह रहे.
Uttarakhand Result से पहले कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री से कांग्रेस में खलबली, जानें क्यों?
माना जा रहा है कि उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर रहेगी. अगर किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला, तो विधायकों की खरीद-फरोख्त हो सकती है. ऐसे में कांग्रेस कोई भी रिस्क चाहती.
कांग्रेस आलाकमान ने उत्तराखंड में सियासी मैनेजमेंट की भूपेश बघेल के हाथों सौंपी है. बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट पेश करने के बाद वे रायपुर से देहरादून के लिए निकल गए. रिपोर्ट्स की मानें तो कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में आती है, तो विधायकों को एकजुट रखने के लिए उन्हें नतीजों के तुरंत बाद एयरलिफ्ट किया जा सकता है.
अन्य खबरें
Holi 2022 पर उत्तराखंड की वादियों में आएंगे पर्यटक, होटलों में एडवांस बुकिंग
Uttarakhand Result से पहले कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री से कांग्रेस में खलबली, जानें क्यों?