Uttarakhand Result: गणेश गोदियाल बोले- उत्तराखंड में 45 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी कांग्रेस
- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के रिजल्ट से पहले कांग्रेस ने राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी 45 सीटें जीतने जा रही है.

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से ठीक पहले कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस 45 सीटें जीतकर उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है. एक दिन पहले आए एग्जिट पोल के रिजल्ट में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर बताई गई. हालांकि, कुछ एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया कि उत्तराखंड में बीजेपी फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक एग्जिट पोल के नतीजों पर गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं में उत्साह है. कुछ चैनल कांग्रेस को बढ़त दे रहे हैं तो कुछ बीजेपी की जीत बता रहे हैं. गोदियाल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि लोगों के आशीर्वाद से कांग्रेस उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है. राज्य में कांग्रेस को 70 में से 43 से 45 सीटों पर जीत मिलेगी.
उत्तराखंड एग्जिट पोल में बीजेपी या कांग्रेस की सरकार, पढ़िए Exit Poll के रिजल्ट
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी. गुरुवार 10 मार्च को सभी सीटों पर वोटों की गिनती की जाएगी, इसके बाद नतीजे जारी होंगे. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 36 सीटें जीतना जरूरी होगा.
उत्तराखंड चुनाव एग्जिट पोल के नतीजे-
सोमवार को जारी हुए एग्जिट पोल के रिजल्ट के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी की दोबारा सरकार बनने का अनुमान है. आजतक एक्सिस, न्यूज 24 और टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया गया है. हालांकि, एबीपी सीवोटर और रिपब्लिक के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है.
अन्य खबरें
उत्तराखंड एग्जिट पोल में बीजेपी या कांग्रेस की सरकार, पढ़िए Exit Poll के रिजल्ट
Milk Price Hike: आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका! इतने रुपये बढ़े दूध के दाम