लाइव ब्लॉग

Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में बीजेपी 47, कांग्रेस 18 सीट जीती

Srishti Kunj, Last updated: 11/03/2022 12:04 AM IST
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कौन पीछे चल रहा है या कौन चुनाव जीता और कौन हार रहा इसके लिए यहां देखते रहें लाइव अपडेट.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कौन पीछे चल रहा है या कौन चुनाव जीता और कौन हार रहा इसके लिए यहां देखते रहें लाइव अपडेट.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम जारी हो चुकी हैं. फाइनल आंकड़ें में उत्तराखंड को 47 सीटों पर जीत हासिल हुई जबकि कांग्रेस 18 पर सिमट कर रह गई है. सबसे चौंकाने की बात है कि सूबे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के ही सीएम पद के उम्मीदवार हरीष रावत और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना चुनाव हार गए हैं.

11/03/2022 12:03 AM IST

उत्तराखंड में बीजेपी 48 और कांग्रेस 18 सीटें जीती

उत्तराखंड में भारतीय जनता ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस पार्टी सिर्फ 18 सीटों पर फतह कर पाई. 

10/03/2022 07:10 PM IST

उत्तराखंड बीजेपी रिजल्ट

उत्तराखंड में भाजपा का जादू, 35 सीट जीती बीजेपी, 14 पर आगे

10/03/2022 05:34 PM IST

कांग्रेस ने जीती 4 सीट

कांग्रेस ने अभी तक 4 सीट जीत ली हैं. इनसे अलग कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है.

10/03/2022 04:45 PM IST

बीजेपी 9 सीटें जीती

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिए आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 9 सीटें जीत गई है. साथ ही 38 सीटों पर बीजेपी आगे है.

10/03/2022 03:49 PM IST

बीजेपी 48 पर आगे

बीजेपी 48 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस 16 सीटों पर आगे है और 2 सीटें जीत गई है. इनके अलावा 2 सीटों पर बसपा आगे है और 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं.

10/03/2022 02:43 PM IST

मोहन बिष्ट ने हरीश रावत को हराया

कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत 14000 वोटों से हारे हैं. लालकुआं सीट पर उन्हें बीजेपी के मोहन बिष्ट ने हराया.

10/03/2022 02:09 PM IST

कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत हारे

बीजेपी को शुरुआती रुझानों में बहुमत हासिल हो रही है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट पर पिछड़ गए हैं. दिग्गजों में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने हार का सामना किया.

10/03/2022 01:25 PM IST

10 हजार वोटों से पीछे हुए हरीश रावत की हार तय

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 10 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे हैं. लालकुआं सीट पर हरीश रावत की हार तय ही दिख रही है. वहीं रुझानों के अनुसार राज्य में भी बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है.

10/03/2022 12:55 PM IST

हरीश रावत पीछे तो कई सीट पर बीजेपी आगे

हरीश रावत लालकुआं सीट पर पीछे. भीमताल से भाजपा के राम सिह आगे.  नैनीताल से भाजपा की सरिता आर्य आगे. हल्द्वानी से भाजपा के जोगिंदर पाल सिंह रौतेला आगे.

10/03/2022 12:24 PM IST

बीजेपी 42 और कांग्रेस 24 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार बीजेपी 42 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस 24 सीट और बसपा 2 सीटों पर आगे है. अन्य दो सीट निर्दलीय के खाते में हैं.

10/03/2022 11:49 AM IST

इन सीटों पर बीजेपी आगे

विकास नगर, राजपुर, धर्मपुर, रायपुर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार आगे. इनको टक्कर देते हुए कांग्रेस उम्मीदवार दूसरे नंबर हैं.

10/03/2022 11:20 AM IST

हरिद्वार ग्रामीण सीट पर बीजेपी आगे

हरिद्वार ग्रामीण सीट पर बीजेपी के स्वामी यतिस्वरानंद आगे. वहीं खटीमा से बीजेपी के सीएम पुष्कर सिंह धामी पीछे हैं. गंगोलीहाट विधानसभा से भाजपा आगे.

10/03/2022 11:02 AM IST

देहरादून की दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे, एक पर कांग्रेस आगे

देहरादून के विकास नगर सीट पर बीजेपी के मुन्ना सिंह चौहान आगे. सहसपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के आर्येंद्र शर्मा आगे. रायपुर सीट से बीजेपी के खजान दास आगे.

10/03/2022 10:46 AM IST

बीजेपी 45, कांग्रेस 21 सीटों पर आगे

रुझानों के अनुसार बीजेपी बहुमत पार करके 45 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस 21 सीटो पर आगे है और 4 सीट अन्य पार्टियों के खाते में हैं.

10/03/2022 10:42 AM IST

रुझानों में BJP को बहुमत, सीएम धामी और हरीश रावत पिछड़े

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल रही है. हालांकि सीएम पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस के हरीश रावत जैसे दिग्गज अपनी सीटों पर पिछड़ रहे हैं.

10/03/2022 10:21 AM IST

नैनीताल की लालकुआं सीट से हरीश रावत पीछे

नैनीताल की लालकुआं सीट पर दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. सीट पर हरीश रावत 5219 वोटों से पीछे हैं. बीजेपी के मोहन बिष्ट इस सीट पर आगे हैं.

10/03/2022 10:15 AM IST

सीएम धामी खटीमा पर पीछे

सीएम पुष्कर धामी अपनी खटीमा सीट पर 935 वोटों से पीछे हैं

10/03/2022 10:02 AM IST

बीजेपी 44 और कांग्रेस 20 पर आगे

शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार करके 44 सीटों पर आगे हो गई है. वहीं कांग्रेस 20 सीटों पर आगे है और 4 सीटें अन्य पार्टियों के खाते में हैं.

10/03/2022 09:58 AM IST

उत्तराखंड में BJP-कांग्रेस में कड़ी टक्कर, सीएम पुष्कर सिंह धामी आगे

उत्तराखंड में BJP-कांग्रेस में कड़ी टक्कर, सीएम पुष्कर सिंह धामी आगे

10/03/2022 09:49 AM IST

हरिद्वार, रुद्रप्रयाग और केदारनाथ में बीजेपी और सहसपुर में कांग्रेस आगे

हरिद्वार, रुद्रप्रयाग और केदारनाथ में बीजेपी बढ़ी बढ़त हासिल करते हुए आगे है. वहीं सहसपुर में कांग्रेस आगे है. दोनों पार्टियां एक दूसरे को टक्कर दे रही हैं.

10/03/2022 09:38 AM IST

बीजेपी-कांग्रेस में टक्कर

बीजेपी 40 सीट पर आगे. कांग्रेस 28 सीटों पर आगे

10/03/2022 09:37 AM IST

हरीश रावत लालकुंआ से पीछे

कांग्रेस के हरीश रावत लालकुंआ से पीछे चल रहे हैं

10/03/2022 09:36 AM IST

सीएम धामी खटीमा से पीछे

सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से पीछे चल रहे हैं.

10/03/2022 09:30 AM IST

2 सीट अन्य के खाते में

उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. दोनों पार्टियां 34 सीट पर आगे हैं. वहीं 2 सीटें अन्य पार्टियों के खाते में भी जाती दिख रही हैं.

10/03/2022 09:18 AM IST

बीजेपी-कांग्रेस 34-34 पर आगे

एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए 34-34 सीट पर बीजेपी और कांग्रेस आगे है.

10/03/2022 09:14 AM IST

बीजेपी 35 और कांग्रेस 34 पर आगे

शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा छूकर अब केवल 35 सीटों पर आगे रह गई है. वहीं कांग्रेस कड़ी टक्कर देते हुए 34 सीटों पर आगे है.

10/03/2022 09:04 AM IST

लालकुआ सीट से हरीश रावत आगे

उत्तराखंड में लालकुआ सीट से कांग्रेस के हरीश रावत आगे हैं. काउंटिंग के एक घंटे में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए दिख रही हैं.

10/03/2022 08:54 AM IST

रुझानों में बीजेपी को बहुमत

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव मतगणना रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल रही है. बीजेपी 36 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस 22 सीटों पर आगे है. दोनों पार्टियों में कड़ी टक्कर है.

10/03/2022 08:52 AM IST

उत्तराखंड चुनाव पोस्टल बैलेट काउंटिंग में BJP 36, कांग्रेस 22 पर आगे

उत्तराखंड चुनाव पोस्टल बैलेट काउंटिंग के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 36 सीटों पर और कांग्रेस 22 पर आगे है.

10/03/2022 08:48 AM IST

मतगणना से पहले भड़के हरीश रावत, EVM की सुरक्षा पर उठाए सवाल

 

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भड़क गए. उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा को खतरे में बताते हुए राज्य की सरकारी मशीनरी पर सवाल उठाया.

10/03/2022 08:45 AM IST

पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद खुलेंगे EVM

उत्तराखंड चुनाव रिजल्ट के लिए अभी पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है. पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने के बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू होगी.

10/03/2022 08:29 AM IST

उत्तराखंड चुनाव पोस्टल बैलेट काउंटिंग में बीजेपी 27 और कांग्रेस 27 पर आगे

उत्तराखंड चुनाव पोस्टल बैलेट काउंटिंग के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 27 और कांग्रेस 27 पर आगे. दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर

10/03/2022 08:28 AM IST

उत्तराखंड चुनाव पोस्टल बैलेट काउंटिंग में बीजेपी 27 और कांग्रेस 22 पर आगे

उत्तराखंड चुनाव पोस्टल बैलेट काउंटिंग में बीजेपी 27 और कांग्रेस 22 पर आगे

10/03/2022 08:20 AM IST

मसूरी में बीजेपी आगे

उत्तराखंड में पोस्टल बैलेटी की गिनती के रुझानों में मसूरी में बीजेपी आगे

10/03/2022 08:17 AM IST

बीजेपी 20 और कांग्रेस 13 पर आगे

उत्तराखंड में बीजेपी 20 सीटों पर और कांग्रेस 13 पर आगे है

10/03/2022 08:14 AM IST

बीजेपी 16 और कांग्रेस 10 पर आगे

उत्तराखंड में बीजेपी 16 सीटों पर और कांग्रेस 10 पर आगे है

10/03/2022 08:08 AM IST

बद्रीनाथ में कांग्रेस आगे

बद्रीनाथ में पहले रुझानों में कांग्रेस आगे. इसके साथ बागेश्वर से भी कांग्रेस आगे है. कुल 3 सीटों पर कांग्रेस आगे है.

10/03/2022 08:07 AM IST

पहले रुझान में बीजेपा आगे

उत्तराखंड में मतगणना के पहले रुझान में बीजेपा 5 सीटों पर आगे हैं.

10/03/2022 07:54 AM IST

8 बजे पोस्टल बैलेट मतगणना शुरू

देहरादून के ज़िलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना की पूरी तैयारी हो चुकी है. 8 बजे पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे ईवीएम की मतगणना शुरू होगी.

10/03/2022 07:50 AM IST

सीएम चेहरे पर बोले बघेल- होगा पार्टी आलाकमान का फैसला

उत्तराखंड पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा कि निर्वाचित विधायक अपना नेता चुनेंगे और फिर पार्टी आलाकमान इस पर अपना फैसला लेगा.

10/03/2022 07:31 AM IST

कांग्रेस को पूर्ण बहुमत: भूपेश बघेल

कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देहरादून पहुंचे हैं. उन्होंने दावा किया है कि हम उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे. बीजेपी ने पूर्व में अपने विधायकों को जांच एजेंसियों का डर और पैसे का लोभ दिखाकर तोड़ने की कोशिश की है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा.

10/03/2022 07:00 AM IST

बागियों पर बीजेपी-कांग्रेस की नजर

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के 13 बागी चुनाव में निर्दलीय खड़े हुए. वहीं कांग्रेस के 6 बागी चुनाव में निर्दलीय लड़े. ऐसे में दोनों ही पार्टियां सरकार बनाने के लिए इन पर नजर बनाए हुए है. बहुमत न मिलने पर दोनों पार्टियां अपने बागी नेताओं को फिर साथ लाने की कवायद कर सकती हैं.

10/03/2022 06:37 AM IST

त्रिशंकु विधानसभा स्थिति पर मंथन

बीजेपी और कांग्रेस राज्य में कड़ी टक्कर पर हैं. एक तरफ दोनों पार्टियां स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा कर रही हैं लेकिन दूसरी तरफ उनके नेता पिछले कई दिनों से बंद कमरों में बैठकें कर त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में आगे की रणनीति पर मंथन कर रहे हैं.

10/03/2022 06:19 AM IST

25 से 30 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

उत्तराखंड में 70 में से कम से कम 40 से 45 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. वहीं कुछ 25 से 30 सीटों की बात करें तो इन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस को क्षेत्रीय दल भी टक्कर देंगे. इन सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला रहेगा.

10/03/2022 05:59 AM IST

बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर

काऊंटिंग शुरू होने पर आने वाले रुझानों को आप यहां लाइव अपडेट के साथ देखते रहें. आज साफ होगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी. बीजेपी और कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने के लिए कड़ी टक्कर में हैं.

10/03/2022 05:56 AM IST

आज 8 बजे से शुरू होगी उत्तराखंड चुनाव की मतगणना

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतगणना आज गुरुवार 10 मार्च को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को एक चरण में वोटिंग हुई थी.