Uttarakhand Election Result 2022: सीएम पुष्कर धामी करीब 7 हजर वोटों से हारे, खटीमा सीट पर कांग्रेस जीती

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Thu, 10th Mar 2022, 5:17 PM IST
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने खटीमा सीट से चुनाव हार गए. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पुष्कर धामी को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया था.
सीएम पुष्कर धामी करीब 7 हजर वोटों से हारे, खटीमा सीट पर कांग्रेस जीती(ANI)

देहरादून. उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार का बना तय हो गया है. लेकिन उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा ही हार गया. जी है बीजेपी प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी खुद खटीमा सीट से चुनाव हार गए है. पुष्कर सिंह धामी चुनाव 6 हजार से भी ज्यादा मतों के अंतर से हारे है. पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र कापड़ी ने छह हजार वोटो के अंतर से हराया है. अब यह देखना होगा कि पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट तो बचा नहीं पाए लेकिन मुख्यमंत्री कि कुर्सी बचा पाते है या नहीं.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी को 40675 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र कापड़ी को 47626 वोट मिले है. कापड़ी ने पुष्कर धामी को 6951 वोटों से हराया है. वहीं इस चुनाव में खटीमा सीट से बसपा प्रत्याशी रमेश सिंह को 920 वोट मिले है. उत्तराखंड की खटीमा सीट पर कुल 91332 लोगों ने वोटिंग किया है.

उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी बना रही सरकार, पर सीएम धामी को मिली हार

जानकारी के अनुसार खटीमा विधानसभा सीट पर 2017 में पुष्कर धामी ने जीत दर्ज की थी, वो भी कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी के खिलाफ. लेकिन इस बाद भुवन चंद्र कापड़ी ने ही पुष्कर धामी हार का स्वाद चखा दिया. पुष्कर धामी भले ही हार गए हो लेकिन बीजेपी उत्तराखंड चुनाव में बहुमत मिल गया है. जिसके चलते एक बार फिर से उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. ऐसा करके बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. इससे पहले किसी ने भी दोबारा उत्तराखंड में दोबारा सरकार नहीं बनाई थी.

अन्य खबरें