उत्तराखंड चुनाव: अरविंद केजरीवाल देहरादून में आज AAP की विशाल रैली को करेंगे संबोधित
- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सोमवार 3 जनवरी को देहरादून में विशाल नवपरिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. सीएम केजरीवाल देहरादून के परेड ग्राउंड में इस विशाल जनसभा कों संबोधित करेंगे.

देहरादून. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सोमवार 3 जनवरी को देहरादून के परेड ग्राउंड में एक विशाल नवपरिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. सीएम केजरीवाल की देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाली यह नवपरिवर्तन रैली दोपहर 2 बजकर 15 पर शुरु होगी. इस रैली के माध्यम से केजरीवाल उत्तराखंड की जनता में जोश भरेंगे. इस रैली के लिए उत्तराखंड आप का कहना है कि इस नववर्ष में उत्तराखंड में नवपरिवर्तन करना है और 21 सालों के कुशासन को हटाना है. इसके लिए एक मौका केजरीवाल को और एक मौका कोठियाल को देना है. इस रैली को लेकर उत्तराखंड के आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज रैली नहीं, रैला होगा और कभी ना देखा वैसा होगा.
हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार में उत्तराखंड चुनाव को लेकर घोषणा की थी कि यदि प्रदेश में आप की सरकार बनती है तो उत्तराखंड के हिंदुओं को अयोध्या में रामलला के दर्शन फ्री में कराए जाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि इसमें मुस्लिम भाईयों के लिए अजमेर शरीफ और सिख भाईयों के लिए करतारपुर साहिब का भी प्रावधान किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने इस दौरान ऑटो टैक्सी ड्राइवरों को संबोधित करते हुए कहा था कि एक बार आप पार्टी की बनवा दो बाकी सारी जिम्मेदारी मेरी रहेगी.
उत्तराखंड: ऑटो-टैक्सी वालों से केजरीवाल का वादा, सरकार बनवा दो, बाकि जिम्मेदारी मेरी
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए प्रदेश में कांग्रेस व बीजेपी के अलावा आप प्रदेश की जनता के लिए तीसरा बड़ा विकल्प बनेगी. क्योंकि पहले से उत्तराखंड के छोटे मोट दल रहे हैं लेकिन इस बार आप तीसरे विकल्प के लिए उत्तराखंड के लोगों के लिए सबसे बड़ा विकल्प रहेगी.
अन्य खबरें
उत्तराखंड चुनाव को लेकर दिल्ली में आज होगी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग
Gold Silver Rate 2 January: देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल में सोना-चांदी महंगा
हरीश रावत ने याद की 2017 की हार, कहा- कांग्रेस की सत्ता में वापसी से मिटाना है ये कलंक