उत्तराखंड चुनाव: हरीश रावत के बदले सुर, बोले- हाईकमान ही तय करेगा मुख्यमंत्री

Swati Gautam, Last updated: Sat, 19th Feb 2022, 4:28 PM IST
  • उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के चलते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री का चयन पार्टी हाईकमान करेगा कि आने वाला मुख्यमंत्री कौन होगा. बता दें कि इससे पहले हरीश रावत 'मुख्यमंत्री बनूंगा या घर बैठूंगा' वाला बयान देकर सुर्खियों में आए थे.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (file photo)

देहरादून. उत्तराखंड में अभी विधानसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आने बाकी है लेकिन उससे पहले ही मुख्यमंत्री के चयन के लिए सियासत गरमा गई है. इसी कड़ी में हाल ही में मुख्यमंत्री बनने के बयान पर चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के तेवर आज नरम पढ़ते दिखाई दिए. हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री का चयन पार्टी हाईकमान करेगा कि आने वाला मुख्यमंत्री कौन होगा. बता दें कि इससे पहले रावत ‘मुख्यमंत्री बनूंगा या घर बैठूंगा’ वाला बयान देकर सुर्खियों में आ गए थे.

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के अगले दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा था कि पार्टी के सत्ता में आने पर या तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर बैठ जाएंगे. उनके इस बयान को एक तरह से आला कमान को साफ संकेत बताया जा रहा था कि जीतने की स्थिति में हरीश रावत बतौर मुख्यमंत्री अपनी प्रबल दावेदारी पेश करेंगे, लेकिन अब रावत के सुर बदलते दिख रहे हैं. अब हरीश रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री का चयन पार्टी हाईकमान करेगा.

उत्तराखंड राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की डेट जारी, जानें कब आ रहा Admit Card

मालूम हो कि कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को रुद्रपुर में दावा किया कि उत्तराखंड में भारी बहुमत से कांग्रेस सरकार बनने जा रही है. जनता ने 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर यह बता भी दिया है. रावत ने कहा कि इस चुनाव के दौरान जनता में कांग्रेस के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला है. जिस तरीके से मतदान हुआ है, उसे देखकर लगता है कि कांग्रेस की जीत निश्चित है. साथ ही प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

अन्य खबरें