उत्तराखंड: बिजली बिल में मिलेगी राहत, UPCL ने बदला बिलिंग चक्र, ऐसे होगा फायदा

Naveen Kumar, Last updated: Mon, 21st Feb 2022, 11:19 AM IST
  • उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के 20 लाख उपभोक्ताओं को बिजली बिल में बड़ी राहत मिली है. यूपीसीएल ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए ​नया ​बिलिंग चक्र जारी किया है.
फाइल फोटो

देहरादून. उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के 20 लाख उपभोक्ताओं को बिजली बिल में बड़ी राहत मिली है. यूपीसीएल ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए ​नया ​बिलिंग चक्र जारी किया है, जिसके तहत अब एक महीने का बिल 25 से 35 दिन और दो महीने का बिल 55 से 65 दिन का तैयार होगा. इससे निर्धारित दिनों का ही उपभोक्ताओं को भुगतान करना पड़ेगा, यानी कि बिजली बिल ज्यादा दरों वाले स्लैब तक नहीं पहुंच सकेगा. इससे बिजली बिल में बड़ी राहत मिलेगी. 

यूपीसीएल द्वारा नये बिलिंग चक्र को इस माह से लागू कर दिया जाएगा. बता दें कि अब तक इससे पहले 15 दिन या उससे अधिक 45 दिन तक होने पर एक महीने का बिल तैयार होता था. वहीं, 46 दिन या उससे अधिक 75 दिन तक होने की दशा में दो महीने का बिल उपभोक्ताओं को थमाया जाता था. ऐसे में अब नये बिलिंग चक्र से उपभोक्ताओं को राहत मिल सकेगी.

बिहार: उपभोक्ताओं का स्‍मार्ट प्री-पेड मीटर के प्रति बढ़ा रूझान, कंपनी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

ऐसे समझे गणित

आपको बता दें कि ऊर्जा निगम ने एक महीने में 30.417 दिन तय किए हैं. अब यदि आपका बिजली बिल 50 दिन में आता है, तो आपकी 100 यूनिट तक बिजली खर्च तय करने का सिस्टम बदल जाएगा. 100 यूनिट को 50 से गुणा करने के बाद आने वाले आंकड़े को 30.417 दिन से भाग देने पर आनी वाली 164.38 यूनिट को पहला स्लैब माना जाएगा. इसी तरह बिजली बिल का जो पहला स्लैब 100 यूनिट तक माना जाता है, वो 50 दिन के बिल पर पहला स्लैब 164.38 यूनिट माना जाएगा. इस तरह आम लोगों को पहले स्लैब के रूप में 64.38 यूनिट का अतिरिक्त लाभ मिलेगा. यही फार्मूला अन्य स्लैब पर भी लागू होगा. नये बिलिंग चक्र से उपभोक्ताओं को दो महीने में करीब 370 रुपये तक का फायदा होने वाला है. निदेशक विद्युत नियामक आयोग के प्रभात डिमरी ने बताया कि मौजूदा बिलिंग चक्र से आम जनता को नुकसान हो रहा था. अब नये बिलिंग चक्र से उपेभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी.

अन्य खबरें