उत्तराखंड में बढ़ेंगे बिजली के दाम! UPCL ने भेजा प्रस्ताव, नई दरों पर बुधवार को सुनवाई
- उत्तराखंड में आज यानी 2 मार्च को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (UPCL) की ओर से प्रस्तावित बिजली की नई दरों को लेकर यूपीसीएल मुख्यालय में सुनवाई हुई. राज्य में एक अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू होंगी जिस्म बिजली के दाम बढ़ सकते हैं.

देहरादून. उत्तराखंड में एक अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू होंगी. जिसको लेकर आज यानी 2 मार्च को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (UPCL) की ओर से प्रस्तावित बिजली दरों को लेकर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग मुख्यालय में सुनवाई हुई. बता दें कि इस सुनवाई में बिजली की नई दरों को लेकर कई बड़े फैसले लिए जायेंगे. कहा जा रहा है कि उत्तराखंड में एक बार फिर बिजली के दाम बढ़ सकते हैं. हालांकि राज्य में बिजली के दाम बढ़ते हैं या स्थिर रहते हैं यह तो आधिकारिक पुष्टि के बाद 1 अप्रैल को ही साफ हो पाएगा.
बता दें कि बुधवार को होने वाली उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग मुख्यालय में सुनवाई में सुबह के समय औद्योगिक, व्यवसायिक बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव पर सुनवाई होगी, तो वहीं दोपहर में घरेलू बिजली दरों के मामले पर सुनवाई होगी. खबरों के अनुसार इस साल यूपीसीएल के और से आयोग को बिजली की दरों में काम बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा गया है जबकि पहले हर हर यूपीसीएल की ओर से अधिक बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव भेजा जाता था. रिपोर्ट के अनुसार पहले यूपीसीएल उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को 25 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव भेजता था फिर बीते वर्षों में 15 से 10 प्रतिशत तक का प्रस्ताव भेजा गया और इस साल केवल चार प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव भेजा गया हैं.
Uttrakhand Weather: उत्तराखंड में फिर करवट लेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के बाद बढ़ेगी ठंड
बता दें कि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की ओर से राज्य में कई स्थानों पर सुनवाई का कार्यक्रम तय किया जाता है जिसमें आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए बिजली की नई प्रस्तावित दरों को लेकर कई बड़े फैसले लिए जाते हैं. इसके बाद 1 अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू की जाती हैं. बता दें कि इस बार राज्य में 27 फरवरी को रुद्रपुर, 28 फरवरी को रानीखेत में सुनवाई हो चुकी है. बुधवार यानी आज को देहरादून में सुनवाई होगी.
अन्य खबरें
Video: स्कूल में बच्चों की क्लास की ओर बढ़ने लगा विशाल अजगर, जिसने भी देखा....
पूर्व CM वसुंधरा राजे की कार का जयपुर में एक्सीडेंट, टक्कर मारने वाली युवती बोली- सॉरी