बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री चार धाम यात्रा से पहले रख लें ये डॉक्यूमेंट वर्ना नहीं मिलेगी एंट्री
- चारधाम यात्रा को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन आयुक्त ने यात्रा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. साथ ही उन्होंने चारधाम यात्रा के लिए कुछ दस्तावेज को जरूरी कर दिया है. जिसके नहीं होने पर यात्री प्रवेश नहीं कर सकेंगे. साथ ही यह भी निर्देश जारी किया है कि यात्री कोरोना नियमों का पालन करेंगे. वहीं रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है.

देहरादून. उत्तराखंड हाईकोर्ट की तरफ रोक हटने के बाद शनिवार से चारधाम यात्रा 2021 शुरू हो गई है. वहीं इस तीर्थयात्रा में शामिल होने के लिए जरूरी दस्तावेज और नियमों का पालन जरूरी कर दिया गया है. अगर आप उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आ रहे तो इससे जुड़े सभी डॉक्यूमेंट जरूर लेकर चले नहीं तो आपको राज्य में प्रवेश नहीं मिलेगा. जिसको लेकर परिवहन आयुक्त दीपेंद्र कुमार चौधरी ने दिशा निर्देशदिया जारी किया है.
परिवहन आयुक्त द्वारा जारी किए दिशा निर्देश के अनुसार तीर्थयात्रियों को अपने साथ ग्रीन कार्ड या ट्रिप कार्ड साथ लेकर आना होगा. इसके नहीं होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही लोगों को अपने साथ वाहन की आरसी, फिटनेस प्रमाण पत्र, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, परमिट, उत्तराखंड वाहन कर जमा करने का प्रमाण पत्र, लाइसेंस समेत यात्री सूची की वैध मूल प्रमाण पत्र साथ रखने को कहा गया है.
उत्तराखंड में केदारनाथ बदरीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री की चारधाम यात्रा शनिवार से शुरू, पढ़ लें नियम
इसके साथ ही तीर्थयात्रियों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा. साथ ही यात्रियों को अपने वाहन में फर्स्ट एड किट, लकड़ी या लोहे का गुटका और अग्निशमन यंत्र साथ रखने के लिए कहा गया है. इसके अलावा अपने साथ टॉर्च, रस्सी, पंचर किट और हवा भरने का पंप साथ रखने के लिए कहा गया है. साथ ही वाहन में कूड़ादान और वोमेटिंग बैग भी रखने के लिए कहा गया है.
इसके साथ ही यह भी निर्देश जारी किया गया है कि रात 8 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक वाहनों का संचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा. साथ ही वाहन में ज्वलनशील पदार्थ एलपीजी, डीजल, पेट्रोल, कैरोसिन टैंक के अलावा अलग से स्टोर करने पर न करने की हिदायत दी गई है. वहीं भी निर्देश दिया गया है कि चालक के चप्पल पहनकर वाहन चलाने पर कार्रवाई की जाएगी.
अन्य खबरें
देहरादून DM की अफसरों को वॉर्निंग, फोन स्विच ऑफ मिला तो होगी कार्रवाई
देहरादून में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लाखों के गांजे के साथ एक तस्कर अरेस्ट
देहरादून: व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने नए SSP का किया स्वागत