उत्तराखंड के गंगोत्री-यमुनोत्री समेत चार धाम में भारी बर्फबारी, अलर्ट जारी

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Wed, 5th Jan 2022, 8:27 PM IST
  • उत्तराखंड में इन दिनों हिमपात के साथ बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने चेताया है कि है कि राज्य में अगले 4 दिनों तक यह जारी रहेगा. इसके आलावा 5 जिलों में 8 जनवरी से ओलावृष्टि पड़ने की चेतावनी भी विभाग ने जारी कर दी है.
उत्तराखंड मौसम केंद्र ने जारी किया अलर्ट

देहरादून. उत्तराखंड में इन दिनों हिमपात के साथ बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने चेताया है कि है कि राज्य में अगले 4 दिनों तक यह जारी रहेगा. इसके आलावा 5 जिलों में 8 जनवरी से ओलावृष्टि पड़ने की चेतावनी भी विभाग ने जारी कर दी है. राज्य मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया है कि 8 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, दून के पर्वतीय इलाके, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा हरिद्वार, दून, पौड़ी, नैनीताल,यूएसनगर में ओलावृष्टि की आशंका है. प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के साथ बारीश के चलते शीतलहर का प्रकोप जारी है. इस सीजन में मंगलवार रात राज्य के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम समेत हर्षिल घाटी में अबतक का सबसे बड़ा हिमपात हुआ है.

गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित राजेश सेमवाल ने बताया कि हर्षिल घाटी में नए साल की पहली बर्फबारी है. यहां मंगलवार रात से क्षेत्र में निरंतर बर्फबारी हो रही है. उन्होंने बताया कि मां गंगा के धाम गंगोत्री मंदिर और धाम परिक्षेत्र सहित भैरव घाटी, शीतकालीन प्रवास मुखवा गांव सहित धराली, हर्षिल व आस पास के क्षेत्र में करीब डेढ़ से दो फीट तक बर्फ जम चुकी है. बर्फबारी के कारण आसपास के गांव में पैदल रास्ते भी बंद हो चुके हैं.

बुल्ली बाई एप मामले में उत्तराखंड से दो लोगों की गिरफ्तारी, हो रहा था घिनौना काम

बर्फबारी को देखते हुए जिले के सभी पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में सैलानियों की आवाजाही बढ़ गई है. सैलानी विशेषरूप से चोपता दुगलविट्टा क्षेत्र में बर्फ का आनंद लेने पहुंच रहे हैं. हालांकि बर्फबारी के चलते ऊखीमठ-चोपता राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें भी हो रही है.

बता दें कि मंगलवार दोपहर के बाद से उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हिमपात बर्फबारी के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था. जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट देखी गई. उत्तरकाशी के गंगोत्री-यमुनोत्री समेत बाकी ऊचाई वाले इलाकों में बर्फबारी कारण कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.

अन्य खबरें