उत्तराखंड पुलिस में SI और सिपाही के बंपर पदों पर होगी भर्ती, CM धामी की मंजूरी
- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी की भाजपा सरकार ने पुलिस विभाग में दारोगा (Sub Inspector) के 197 और सिपाही (Police Constable) के 1521 पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है.

देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि के बेरोजगार युवाओं को पुलिस विभाग में बंपर पदों पर सरकारी नौकरी का तोहफा दिया है. उत्तरखंड पुलिस में कॉन्स्टेबल पद के लिए 1521 और उपनिरीक्षक/ गुलनायक संवर्ग के 197 पदों पर पर भर्ती के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से मंजूरी मिल गई है. पुलिस में भर्ती की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह बड़ी खबर है. जल्द ही Uttarakhand Police Constable और Sub Inspector भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाएंगे.
गौरतलब है कि उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से जानकारी दी गई है. उनके अनुसार भर्ती को लेकर मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी. उत्तराखंड पुलिस में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर हो सकता है. उत्तराखंड सरकार की ओर से पुलिस विभाग के खाली पड़े 1521 कांस्टेबल पद और 197 सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आदेश जारी कर दिया है.
IPL 2022: आईपीएल लखनऊ टीम के मेंटर बने गौतम गंभीर, पहली बार में जिताएंगे खिताब!
आपको बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी होने से ठीक पहले भाजपा सरकार ने पुलिस विभाग में बंपर सरकारी नौकरियों का ऐलान किया है. पिछले काफी समय से राज्य में युवा इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे. उत्तराखंड पुलिस विभाग में साल 2016 के बाद अब रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. खास बात है कि इस बार ऐसा पहली बार हुआ जब उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग को पुलिस भर्ती की जिम्मेदारी दी गई है.
अन्य खबरें
Gold Silver Price 18 December: देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल में सोना-चांदी महंगा
देहरादून पुलिस ने 'हिटलर गैंग' के 4 शातिर को किया गिरफ्तार, ATM कार्ड बदलकर करते थे ठगी
देहरादून में राहुल गांधी की रैली से कांग्रेसी खेमा उत्साहित, बीजेपी ने कसा तंज