उत्तराखंड में 21 सितंबर से खुलेंगे क्लास 1 से 5वीं के स्कूल, धामी सरकार ने दिए आदेश

Nawab Ali, Last updated: Fri, 17th Sep 2021, 7:31 PM IST
  • उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने 1 से 5वीं तक सभी प्राइमरी और प्राइवेट स्कूल खोलने का फैसला लिया है. उत्तराखंड में 1 से 5वीं तक सभी प्राइमरी और प्राइवेट स्कूल 21 सितंबर को खुलेंगे. सरकार गाइडलाइन जल्द जारी करेगी.
उत्तराखंड में 21 सितंबर से खुलेंगे 1 से 5वीं तक सभी प्राइमरी और प्राइवेट स्कूल. (फोटोपुष्कर सिंह धामी फेसबुक)

देहरादून. उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार ने प्रदेश के कक्षा 1 से 5वीं तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल खोलने का आदेश जारी है. उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूलों को 21 सितंबर से खोलने का फैसला लिया है. उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से स्कूल खोलने के संबंध में आज मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद मंत्री अरविन्द पांडेय ने स्कूल खोलने के लिए आदेश जारी किये हैं.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने बड़ी तादाद में लोगों को अपनी चपेट में लिया था. जिसके बाद सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला लिया था. कोरोना संक्रमण में कमी के बाद कक्षा 6 से 12 तक सभी स्कूल और कॉलेज सरकार ने पहले ही खोल दिए थे. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने 21 सितंबर से कक्षा 1 से 5वीं तक के सभी सरकार और प्राइवेट स्कूल खोलने का फैसला लिया है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया है. शिक्षा सचिव राधिका झा ने शिक्षा विभाग को सरकारी स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए हैं.

उत्तराखंड में केदारनाथ बदरीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री की चारधाम यात्रा शनिवार से शुरू, पढ़ लें नियम

कक्षा 1 से 5वीं तक के सभी सरकार और प्राइवेट स्कूल खोलने से पहले सरकार स्कूलों के जल्द गाइडलाइन जारी करेगी. शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय का कहना है कि बच्चों को स्कूल भेजने का अभिभावकों पर कोई दबाव नहीं बनाया जायेगा. स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा का विकल्प भी रखा जायेगा.

 

अन्य खबरें