रोडवेज बस में कंडक्टर ने सोती हुई महिला बैंक कर्मी के साथ की छेड़छाड़, मामला दर्ज
- उत्तराखंड रोडवेज की बस में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. रोडवेज में देर रात सफर कर रही महिला कर्मी के साथ कंडक्टर ने छेड़छाड़ की. जिसकी शिकायत महिला हेल्पलाइन की. जिसके बाद पीड़िता ने नेहरू कॉलोनी थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया.
_1640002231402_1640002237735.jpeg)
देहरादून. उत्तराखंड में रोडवेज बस में एक महिला बैंक कर्मी के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. इस घटना में कोई और नहीं बल्कि बस के कंडक्टर ने ही महिला के साथ छेड़छाड़ की. जिसका पहले महिला ने विरोध किया लेकिन तब भी न मानने पर महिला बस में चिल्लाने लगी. जिससे अन्य यात्रियों के विरोध के बाद कंडक्टर महिला से जाकर दूर बैठ गया.
महिला ने इसकी शिकायत महिला हेल्पलाइन पर की. जिसके बाद नेहरू कॉलोनी थाने इलाके में आरोपी कंडक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया.
21 साल बाद हुआ यूपी-उत्तराखंड बीच संपत्तियों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला
देर रात बस से सवार होकर जा रही थी महिला
जानकारी अनुसार, महिला देहरादून की निवासी है. और चंपावत में बैंक में बतौर प्रशिक्षु अधिकारी के पद में तैनात है. महिला ने वापस आने के लिए देहरादून के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराई. इस दौरान देर रात महिला बस में सवार हो गई. इस दौरान कंडक्टर अपनी सीट छोड़ उसके बगल में बैठ गया और करीब देर रात युवती को लगा कि कोई उसके शरीर को छू रहा है और उसकी नींद खुल गई.
विरोध करने पर भी नहीं मानने पर चिल्लाने लगी महिला
महिला ने पहले कंडक्टर का विरोध किया, उसके बाद भी वो नहीं माना. जिसके बाद युवती अपने सीट पर खड़ी होकर चिल्लाने लगी. इस दौरान अन्य यात्रियों ने विरोध किया, तब कंडक्टर अपनी सीट पर आकर बैठ गया. मामले में पीड़िता ने सुबह परिजनों को बताया और महिला हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की.
कांग्रेस जीती तो युवाओं को नौकरी मिलने तक हर महीने देंगे 5 हजार: हरीश रावत
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
मामले के संबंध में नेहरू कॉलोनी के निवासी सतबीर विष्ट ने बताया कि एक युवती ने कंडक्टर द्वारा छेड़छाड़ का मामला महिला हेल्पलाइन में दर्ज कराया था. जिस पर युवती को थाने बुलाकर मामला दर्ज कराया गया और अब मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
अन्य खबरें
Video: रेस्टोरेंट में घुसी विशालकाय छिपकली,महिला ने जो किया उसे देख सब रह गए दंग
Happy New Year 2022: बाहर नहीं कर पा रहे न्यू ईयर पार्टी तो ऐसे मनाएं घर पर जश्न
Happy New Year 2022 Shayari: नए साल में इन हिंदी शायरियों से अपनों को कहें हैप्पी न्यू ईयर
Viral Video: रिपेयरिंग के मांगे 17 लाख, गुस्साए मालिक ने बम से उड़ा दी करोड़ों की टेस्ला कार