12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, UKSSSC ने निकाली बंपर भर्ती

Komal Sultaniya, Last updated: Sat, 5th Mar 2022, 3:54 PM IST
  • अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और 12वीं पास हैं तो ऐसे लोगों को लिए उत्तराखंड अधीनस्त सेवा चयन आयोग भर्ती लेकर आया है. आयोग ने ग्रुप 'ग' के तहत गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग में कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है.
12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, UKSSSC ने निकाली बंपर भर्ती

देहरादून. अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और 12वीं पास हैं तो ऐसे लोगों को लिए उत्तराखंड अधीनस्त सेवा चयन आयोग भर्ती लेकर आया है. आयोग ने ग्रुप 'ग' के तहत गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग में कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च 2022 है. इस भर्ती के जरिए कुल 100 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

बता दें कि आवेदन शुरू होने की तिथि- 27 जनवरी 2022 और आवेदन की अंतिम तिथि- 12 मार्च 2022 है. जिसमें पदों का विवरण गन्ना पर्यवेक्षक- 78 पद है. राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक- 9 पद है. फूड प्रोसेसिंग- 8 पद है. बागान पर्यवेक्षक- 4 पद है. गार्डनर ओवरसियर- 1 पद है.

Chhattisgarh Jobs: छत्तीसगढ़ में बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी, जल्दी करें आवेदन

इच्छुक योग्यता उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते है और गन्ना पर्यवेक्षक और राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक पद पर आवेदन करना चाहते हैं उन्के पास कृषि से 12वीं की डिग्री होनी चाहिए. वहीं बागान पर्यवेक्षक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कृषि साइंस से 12वीं पास होना चाहिए. वही गार्डनकर ओवरसियर पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आय़ु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

अन्य खबरें