उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी से हालात खराब, कई सड़कें बंद, मौसम विभाग का अलर्ट
- उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी के कारण गंगोत्री, केदारनाथ, चकराता, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा एक बार फिर से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है, जिसकी वजह से चकराता त्यूणी राजमार्ग पर लोगों को वाहन चलाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर जमी बर्फ से वाहन फिसल रहे हैं. क्षेत्र का तापमान भी 9 डिग्री सेल्सियस से गिरकर न्यूनतम 1 डिग्री पर आ गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश भर में 26 से 27 फरवरी को बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल चुका है. पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते गंगोत्री, केदारनाथ, चकराता, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा एक बार फिर से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. वहीं उत्तरकाशी जिले में पिछले तीन दिनों से खराब मौसम के बीच बारिश और बर्फबारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश भर में 26 से 27 फरवरी को बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
उत्तराखंड के अधिकांश पहाड़ी व मैदानी इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है. साथ ही ऊंचाई वाले पहाड़ों में स्नोफॉल के चलते एक बार फिर से कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है. फरवरी के आखिरी हफ्ते में हो रही बर्फबारी ने पूरे क्षेत्र को कड़ाके की सर्दी की चपेट में ले लिया है. बता दें कि यह सीजन की सातवीं बर्फबारी है.
उत्तरकाशी में बारिश-बर्फबारी
शनिवार को उत्तरकाशी में सुबह ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था. रूक-रूक हो रही बारिश से तापमान काफी गिर गया है, जिसकी वजह से जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी थम नहीं रही है. गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फबारी से लकदक हो गए हैं, जिसके कारण एक बार फिर राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
चकराता क्षेत्र में बर्फबारी से परेशान लोग
चकराता की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फ की फुहारें पड़ी. शनिवार सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे व बारिश का दौर जारी रहा. वहीं सुबह 10 बजे के आसपास चकराता की ऊंचाई वाली पहाड़ियों लोखंडी, देवबन, मोयला टॉप, मुंडाली, व्यास शिखर, चोरानी, कोटी कनासर आदि जगहों पर बर्फबारी शुरू हुई जो रुक रुक कर जारी है. इससे इन क्षेत्रों में 3 से 4 इंच तक नई बर्फ जमा हो गयी है.
बर्फबारी होने से चकराता त्यूणी राजमार्ग पर लोगों को वाहन चलाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर जमी बर्फ से वाहन फिसल रहे हैं. सुबह से हो रही बारिश से कड़ाके की सर्दी पड़ गयी है. क्षेत्र का तापमान भी 9 डिग्री से गिरकर 4 व न्यूनतम 1 पर आ गया है. सर्दी के चलते लोग घरों में दुबके हुए है व सुबह से बाजार सुनसान पड़े हुए है. लोग घरों में बैठ हीटर अंगीठी का सहारा ले सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं.
अन्य खबरें
Gold Silver 26 February Price: देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल में सोना-चांदी में गिरावट
MBBS की पढाई के लिए यूक्रेन क्यों है भारतीय छात्रों की पहली पसंद, जानें वजह
इंडिया ट्रैवल मार्ट का हुआ आगाज, उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने लिया हिस्सा