उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से बढ़ीं मुश्किलें, 3 NH समेत 11 सड़कें बंद, कई यात्री फंसे

Swati Gautam, Last updated: Tue, 8th Feb 2022, 8:44 PM IST
  • उत्तराखंड में पिछले चार दिनों से लगातार बर्फबारी और बारिश के चलते इलाके के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बर्फ जमाव होने के कारण तीन दिन से राष्ट्रीय राजमार्ग, चमोली से कुंड एनएच और राज्य में 11 प्रमुख सड़कें अभी भी बंद हैं. जिससे यातायात बाधित हो गया है.
उत्तराखंड में बारिश और भारी बर्फबारी (फाइल फोटो)

देहरादून. उत्तराखंड में पिछले चार दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है जिसकी वजह से यातायात बाधित हो रहा है. बर्फ जमाव होने के कारण तीन दिन से राष्ट्रीय राजमार्ग, चमोली से कुंड एनएच और एक प्रमुख सड़क को नहीं खोला जा सका है. इसके अलावा राज्य में 11 प्रमुख सड़कें अभी भी बंद हैं. जिससे यातायात कर रहे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. राज्य में जगह जगह बंद सड़कों को खोलने का काम युद्धस्तर से किया जा रहा है, लेकिन खराब मौसम से बहुत परेशानी हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलेगा. लोगों को ठंड से राहत मिलेगी.

लोक निर्माण विभाग की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि एनएच मरचूला से बुवाखाल सड़क को अभी तक नहीं खोला जा सका है. लोनिवि के मुख्य अभियंता केपी उप्रेती ने बताया कि पाबौ संतुधार चौबट्टाखाल चौरीखाल सड़क भी बंद है. सड़कों पर बर्फ हटाने का काम जारी है लेकिन ऊंचाई वाली सड़कों पर भारी बर्फ जमा होने और खराब मौसम की वजह से सड़कों को खोलने के काम में भारी बाधा आ रही है. उन्होंने बताया कि सभी डिविजनों को बंद सड़कों को जल्द खोलने को कहा गया है.

अक्षय कुमार उत्तराखंड में घर बनाकर बसेंगे, CM पुष्कर धामी से मिलकर बताई तमन्ना

इलाके के लोग बर्फबारी से तो परेशान है ही लेकिन उनके सामने और भी कई मुसीबतें आ खड़ी हुई हैं. गांव में बिजली की लाइन पोल गिरने से कई जगह ध्वस्त हो गई है. घरों में बिजली न आने की वजह से लोग परेशान हैं. कड़कड़ाती ठंड के बीच लोग बिजली न होने के कारण इलेक्ट्रानिक उपकरणों का भी उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं कई जगह पानी का संकट भी गंभीर हो गया है. नलों में पानी नहीं आ रहा है.

अन्य खबरें