उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, बर्फबारी-बारिश के बाद कड़ाके की ठंड

Komal Sultaniya, Last updated: Thu, 3rd Feb 2022, 6:03 PM IST
  • उतराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. देहरादून जिले के पछुवादून से लेकर जौनसार बावर क्षेत्र में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट बदल दी है. आसमान में घने काले बदरा छाये हुए हैं. गुरुवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई तो मैदानी क्षेत्रों में बारिश से पारा गिर गया. नैनीताल, चंपावत, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ आदि जिलों में जमकर बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, बर्फबारी-बारिश के बाद कड़ाके की ठंड

देहरादून. उतराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. देहरादून जिले के पछुवादून से लेकर जौनसार बावर क्षेत्र में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट बदल दी है. आसमान में घने काले बदरा छाये हुए हैं. गुरुवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई तो मैदानी क्षेत्रों में बारिश से पारा गिर गया. नैनीताल, चंपावत, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ आदि जिलों में जमकर बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है.  वहीं छावनी बाजार चकराता सहित आसपास की पहाडियों लोखंडी, खडंबा, मुंडाली, मोयलाटॉप, व्यास शिखर, चौरानी, कथियान घाटी में बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के क्रम में नैनीताल, मुक्तेश्वर व आसपास गुरुवार को मौसम बिगड़ गया है. सुबह से ही बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए हैं. नैनीताल नगर में हल्के तो ऊपरी क्षेत्र में अच्छी बर्फबारी होने लगी है. बता दें कि बीते चार दिनों से नैनीताल का मौसम खुशनुमा रहा तथा चटक धूप खिली हुई थी. मैदानी क्षेत्रों में पड़ रहे कोहरे के इतर धूप खासी राहत भरी थी.

राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की ठंड, जयपुर समेत इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में एक बार फिर मौसम बदलने की शुरुआत हो चुकी है.  मौसम विभाग ने देहरादून में भी अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. बुधवार को अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था. 3 व 4 फरवरी को दून में पारे में 6 से 7 डिग्री की गिरावट आ सकती है. अगले 24 से लेकर 48 घंटे दून में मौसम खराब रहने का अनुमान है. इससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दून में सात फरवरी तक मौसम खराब रह सकता है. इसके बाद मौसम में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है.

अन्य खबरें