पूर्व CM हरीश रावत की जनसभा में मंच पर चाकू लेकर चढ़ा सिरफिरा युवक, फिर क्या...
- उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में एक युवक चाकू लेकर मंच पर चढ़ गया. उसने 'जय श्री राम' के नारे नहीं लगाने पर कांग्रेसियों को चाकू मारने की धमकी दी.

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में उनकी जनसभा में मंच पर तब अफरातफरी मच गई जब एक युवक हाथ में चाकू लिए मंच पर चढ़ गया. गनीमत रही कि हरदा समेत सभी नेता मंच से उतर चुके थे. कार्यकर्ताओं ने उसे दबोचकर मंच से नीचे उतारा. जब कार्यक्रम के बीच में एक युवक चाकू लेकर पहुंच गया. उसने ‘जय श्री राम’ के नारे नहीं लगाने पर कांग्रेसियों को चाकू मारने की धमकी दी.
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के चुनाव अभियान प्रभारी हरीश रावत ने जनसभा को भी संबोधित किया. जनसभा में अपने संबोधन के बाद रावत मंच से उतरने लगे. इसी बीच एक सिरफिरा युवक अचानक मंच पर चढ़ गया. उसने चाकू लहराते हुए माइक थाम लिया और मैदान में मौजूद लोगों से ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने को कहने लगा. नारे नहीं लगाने पर वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मौके पर मौजूद लोगों को मारने की धमकी देने लगा.
उत्तराखंड चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका! राजनीति से संन्यास लेने की तैयारी में हरीश रावत
काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने देरशाम बताया कि युवा कांग्रेस के काशीपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष प्रभात साहनी की तहरीर पर आरोपी ग्राम प्रतापपुर निवासी विनोद कुमार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली रतूड़ी ने बताया कि गुरुवार देर शाम आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रतूड़ी ने बताया कि आरोपी युवक मानसिक रूप से कमजोर है.
काशीपुर एएसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया, पूर्व सीएम हरीश रावत के सभास्थल के कुछ वीडियो पुलिस को मिले हैं. घटना से कुछ समय पहले आरोपी युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ झंडा पकड़कर नारेबाजी करता दिखायी दे रहा है. उसे ट्रेस किया जा रहा है.
क्या कहा रावत ने ?
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान हुए शोर को मैंने भी सुना. मगर बात खत्म कर आगे भी जाना था. इसलिए मैंने अपने संबोधन पर जोर दिया. पता नहीं युवक कहां से आया होगा. इसमें साजिश जैसी कोई बात नहीं है. भला मुझसे किसी की क्या दुश्मनी. हालांकि, यशपाल आर्य भी मेरे साथ थे. इसलिए थोड़ा चिंता तो रहती है. युवक के बारे में ज्यादा जानकारी लोकल लोगों को ही होगी.
अन्य खबरें
हरीश रावत ने याद की 2017 की हार, कहा- कांग्रेस की सत्ता में वापसी से मिटाना है ये कलंक
उत्तराखंड चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका! राजनीति से संन्यास लेने की तैयारी में हरीश रावत
उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस संगठन से नाराज हरीश रावत! कहा- मेरे हाथ पांव बांध रहे
कांग्रेस जीती तो युवाओं को नौकरी मिलने तक हर महीने देंगे 5 हजार: हरीश रावत