फिर पड़ेगी महंगाई की मार, 1 जनवरी 2022 से महंगे हो जाएंगे कपड़े-जूते, जानें वजह

Swati Gautam, Last updated: Mon, 22nd Nov 2021, 2:00 PM IST
  • सरकारी अधिसूचना अनुसार एक जनवरी 2022 से कपड़े और जूते महंगे होने वाले है. इनमें लगने वाले जीएसटी को पांच फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया है. जिससे साफ है कि अब ग्राहक को सात फीसदी अधिक टैक्स देना होगा. वहीं, यह जीएसटी एक हजार रुपये तक के फुटवियर और कपड़ों पर लागू रहेगा.
फिर पड़ेगी महंगाई की मार, 1 जनवरी 2022 से महंगे हो जाएंगे कपड़े-जूते, जानें वजह. file photo

देहरादून. अभी तकोग सब्जियों व अन्य समान की महंगाई को लेकर परेशान थे लेकिन अब उत्तराखंड के लोगों को कपड़े और जूते खरीदना भी भरी पड़ सकता है. बता दें कि एक जनवरी 2022 से कपड़े और जूते महंगे होने वाले है जिसके बाद से कपड़े और जूते खरीदने पर लोगों की जेब खाली हो जाएंगी. बता दें कि इनमें लगने वाले जीएसटी को पांच फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया है. जिससे साफ है कि अब ग्राहक को सात फीसदी अधिक टैक्स देना होगा. वहीं, यह जीएसटी एक हजार रुपये तक के फुटवियर और कपड़ों पर लागू रहेगा. सरकारी अधिसूचना के अनुसार, एक जनवरी 2022 से यह लागू कर दिया जाएगा.

सरकार के इस फैसले के बाद से देहरादून के कपड़ा कारोबारी से लेकर फुटवियर के काम से जुड़े व्यापारी इससे नाराज हैं. उनका कहना है कि जीएसटी का टैक्स अधिक होने पर इसका असर कारोबारियों को अधिक पड़ेगा क्योंकि ग्राहक अब इतना टैक्स देकर अधिक खरीददारी कर्म पसंद नहीं करेंगे. इतना ही नहीं व्यापारियों का तर्क है कि यदि जीएसटी में सुधार करना ही था तो टैक्स को पांच फीसदी ही कर देना चाहिए था न कि पांच से बढ़ाकर 12 फीसदी करनी की जरूरत थी.

जंगल मे सेल्फी लेना युवक को पड़ा भारी, गुलदार ने किया हमला, गंगा में कूदकर बचाई जान

उदाहरण के रूप में बताएं तो यदि कोई ग्राहक एक हजार रुपये के जूते पर पचास रुपये टैक्स देता था अब उसे बतौर टैक्स 120 रुपये चुकाने होंगे ठीक ऐसा ही कपड़ों की खरीददारी करते वक्त भी 7 फीसदी टैक्स अधिक देना होगा. इस खबर के बाद से लोग परेशान है शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में महंगाई की मार के डर के कारण शनिवार को पलटन और धामावाला बाजार में खरीदारी करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. शनिवार की गारमेंट्स और सर्राफा बाजार में खरीदार अन्य दिनों की अपेक्षा काफी अधिक संख्या में पहुंचे थे.

अन्य खबरें