Video: दूल्हा-दुल्हन का हार्डी संधू के गाने पर शानदार डांस, देखते रह गए लोग

Smart News Team, Last updated: Thu, 2nd Dec 2021, 7:35 PM IST
  • सोशल मीडिया पर दूल्हा दुल्हन के डांस का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ये जोड़ी पंजाबी सिंगर हार्डी संधू का नया गाना ‘बिजली-बिजली’ गाने पर थिरक रहे हैं. वीडियो को 29 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
Video: दूल्हा-दुल्हन का हार्डी संधू के गाने पर शानदार डांस, देखते रह गए लोग

देहरादून. पंजाबी सिंगर हार्डी संधू का नया गाना ‘बिजली-बिजली’ इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. इस गाने पर अब तक न जाने कितने ही लोग अपने वीडयो शेयर कर चुके हैं. हर प्लेटफार्म पर यह गाना छाया हुआ है. नए- नए तरीके से डांस कर लोग रील बनाकर पोस्ट कर रहे हैं. इसी क्रम में एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी में ‘बिजली-बिजली’ गाने पर जबरदस्त डांस करते दिख रही है.

इस वीडियो को choreographybymaheema नाम से इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. जिसपर कैप्शन लिखा गया है 'डांसिंग विद हिज सिंड्रेला'. कैप्शन से दूल्हे की पहचान निखिल नाम से व दूल्हन की पहचान कृति नाम से हुई है.

PNB में है ये एकाउंट तो मिलेगा 20 लाख रुपए तक का फायदा, जानें डिटेल्स

‘बिजली-बिजली’ पर थिरके दुल्हा- दूल्हन

वायरल हो रहे चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा दुल्हन पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के गाने ‘बिजली-बिजली’ पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं. वीडियो में इस जोड़ी का हर एक स्टेप देखने लायक है . वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

29 हजार से ज्यादा लोगों ने किया लाइक

वीडियो को कुछ पांच दिन पहले शेयर किया गया था. इस डांस वीडियो को 29 हजार से अधिक लाइक्स और कई प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. लोगों ने दुल्हन के कपड़ों को लेकर भी कमेंट करते हुए कहा कि- 'खूबसूरत ड्रेस'. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा कि बहुत बढ़िया कोरियोग्राफी 'बहुत बढ़िया कोरियोग्राफी'. सोशल मीडियो पर इस जोड़ी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

अन्य खबरें