कौन बनेगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री? जानें सीएम रेस में कौन आगे
- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने नए मुख्यमंत्री की तलाश शुरू कर दी है. सीएम की दौड़ में अजय भट्ट, धन सिंह रावत, सतपाल महाराज का नाम सामने आ रहा है, वहीं मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार पुष्कर सिंह धामी को भी माना जा रहा हैं. वहीं बीजेपी मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में इन नामों पर मंथन कर रही है.

देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. उत्तराखंड चुनाव के बाद अब बीजेपी मुख्यमंत्री के चेहरे पर मंथन पर लगी हुई है. उत्तराखंड के नए सीएम के चेहरे के रूप में अब धन सिंह रावत, अनिल बलूनी, अजय भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री रहे डॉ रमेश पोखरियाल निशंक समेत सतपाल महाराज का नाम सामने आ रहे हैं. निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद बीजेपी ने नए सीएम की तलश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के निवर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी ही मुख्यमंत्री बन सकते हैं. बीजेपी यूपी चुनाव कर बाद धामी बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे. जहां पर धामी नए कहा कि मई पार्टी और केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं, मेरे जैसे सामन्य कार्यकर्ता को एक मौका दिया और मुख्यमंत्री के तौर पर मुझ पर भरोसा जताया. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हमने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए है उन्हें हम पूरा करेंगे. साथ ही कहा कि नै सरकार शपथ ग्रहण समारोह के बाद सामान नागरिक संहिता लागू किया जाएगा. बता दें कि पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद से आज इस्तीफा दे दिया है
पुष्कर सिंह धामी एक पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री नहीं है जो सीएम रहते चुनाव हारे है. इससे पहले उत्तराखडं के मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत और भुवन चंद्र खंडूरी भी चुनाव हार चुके हैं. वहीं पुष्कर धामी का चुनाव हारने के बाद उनका मुख्यमंत्री बनने पर अटकले लगी हुई है. वहीं बीजेपी धामी की जगह पर नए सीएम के चेहरे की तलाश में लगी हुई है. बीजेपी जल्द ही उत्तराखंड का सीएम कौन होगा इसकी घोषणा कर सकती है.
अन्य खबरें
देहरादून: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का 7 अक्टूबर को लोकार्पण
दुस्साहस: देहरादून में कॉलेज के सामने युवक ने छात्रा की गोली मारकर हत्या
देहरादून: कुक की थी गंदी नियत, मौका पाकर 25 वर्षीय छात्रा पर टूट पड़ा, फिर...
देहरादून: टपकेश्वर महादेव मंदिर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण शुरू