PHOTOS: देहरादून की रॉबर्स गुफा अनूठी प्राकृतिक घटनाओं के लिए मशहूर, जानें क्यों है खास

ABHINAV AZAD, Last updated: 13/09/2021 12:05 PM IST

  • राजधानी देहरादून से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रॉबर्स गुफा एक अद्भुत प्राचीन गुफा है. जो अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. 600 मीटर लंबी नदी की गुफा को यहां के स्थानीय लोग गुच्चुपानी के नाम से भी जानते हैं. रॉबर्स गुफा को दो मुख्य भागों में बांटा गया है. जिसकी उच्चतम गिरावट 10 मीटर लंबी आंकी गई है. रॉबर्स गुफा अपनी अनूठी प्राकृतिक घटनाओं के लिए मशहूर है. इस स्थान को गायब होने वाली धारा के रूप में भी जाना जाता है. कहा जाता है कि इस स्थान का उपयोग ब्रिटिश राज्य के दौरान लुटेरे छुपने के लिए भी करते थे. राबर्स गुफा घूमने के लिए पर्यटकों को पैसे नहीं देने होते, यानि यहां घूमने के लिए कोई शुल्क अदा नहीं करना होता है.
रॉबर्स गुफा देहरादून से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
1/4 रॉबर्स गुफा देहरादून से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
600 मीटर लंबी नदी की गुफा को यहां के स्थानीय लोग गुच्चुपानी के नाम से भी जानते हैं.
2/4 600 मीटर लंबी नदी की गुफा को यहां के स्थानीय लोग गुच्चुपानी के नाम से भी जानते हैं.
रॉबर्स गुफा अपनी अनूठी प्राकृतिक घटनाओं के लिए मशहूर है.
3/4 रॉबर्स गुफा अपनी अनूठी प्राकृतिक घटनाओं के लिए मशहूर है.
राबर्स गुफा घूमने के लिए पर्यटकों को कोई शुल्क अदा नहीं करना होता है.
4/4 राबर्स गुफा घूमने के लिए पर्यटकों को कोई शुल्क अदा नहीं करना होता है.