500 साल पुराना एक 'खोए हुए कॉलेज' के अवशेष मिले, जानें इसके पीछे की कहानी

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 4th Feb 2022, 11:30 AM IST
  • जानकारों का मानना है कि 16वीं शताब्दी में इस इमारत को अनुपयोगी तौर पर छोड़ दिया गया था. यानी से छोड़ने के 500 साल बाद इसे फिर खोज निकाला गया है.
500 साल पुराना एक 'खोए हुए कॉलेज' के अवशेष मिले

पृथ्वी की रचना आज से करीब 4.543 बिलियन साल पहले हुई थी. लेकिन आज भी पृथ्वी पर रहस्यों की दुनिया ने अपना बसेरा बना रखा है. धरती पर विद्यमान इस रहस्यों ने न सिर्फ आम लोगों को हिलाकर रख रखा है, बल्कि बड़े-बड़े वैज्ञानिकों की भी ज़िंदगी पर बोझ डाल रखा है. इस अजीबो-गरीब दुनिया में इस आधुनिक समय में भी अनोखे और रहस्यमयी किस्स देखने और सुनने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक और रहस्य के बारे नें खुलासा हुआ है. यहां 500 साल पुराना एक 'खोए हुए कॉलेज' के अवशेष मिले हैं. दरअसल पुरातत्वविदों ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के 'खोए हुए कॉलेज' के अवशेष खोज निकाले हैं.

जानकारों का मानना है कि 16वीं शताब्दी में इस इमारत को अनुपयोगी तौर पर छोड़ दिया गया था. यानी से छोड़ने के 500 साल बाद इसे फिर खोज निकाला गया है. यह 1530 के दशक में हेनरी चतुर्थ द्वारा किए जा रहे हैं मठों के विघटन के दौरान लूटे जाने वाले कैथोलिक इमारतों में से एक थी. हेनरी चतुर्थ ने रोम में पोप के प्रति वफादार मठों को बंद करने का आदेश दिया, इंग्लैंड का एक स्वतंत्र चर्च बन गया.

बेटी को उठाकर ले जाने लगा तेंदुआ, आपनी जान जोखिम में डालकर जबड़े से खींच लाई मां

 

71 साल बाद एक खोये हुए गांव के अवशेष मिल

वहीं पिछले साल इटली के एक झील से 71 साल बाद एक खोये हुए गांव के अवशेष मिले थे. यह गांव साल 1950 में ही गायब हो गया था. क्यूरोन नामक इस गांव में दशकों पहले सैकड़ों लोगों का परिवार रहता था. लेकिन जलविद्युत संयंत्र बनाने के लिए 71 साल पहले देश की सरकार ने एक बांध का निर्माण करवाया और इसके लिए दो झीलों को आपस में मिला दिया. दो झीलों के मिलने का नतीजा ये हुआ कि क्यूरोन गांव का वजूद ही मिट गया.

साल 1950 में जब जलाशय के निर्माण के लिए दो झीलों को आपस में मिलाया गया, तो क्यूरोन गांव में स्थित सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए। पानी में गांव के डूब जाने से लोगों को दूसरे जगह विस्थापित किया गया। इस गांव के विस्थापित होने से करीब 400 लोग पास के एक नए गांव में चले गए। वहीं करीब 600 लोग काफी दूर चले गए।

अन्य खबरें