Viral Video: BSF जवान ने बर्फ के बीच 40 सैकेंड में लगाए 47 पुश अप्स, वीडियो वायरल

Atul Gupta, Last updated: Mon, 24th Jan 2022, 2:10 PM IST
  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बीएसएफ जवान बर्फ के बीच 40 सैकेंड में 47 पुश अप्स लगाते हुए नजर आ रहा है. एक और वीडियो में एक और जवान एक हाथ से बर्फ में पुश अप करते नजर आ रहा है.
बर्फ में पुशअप करते जवान (फोटो- सोशल मीडिया)

देहरादून: इस वक्त जब पूरा उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी की चपेट में है और हम रजाई-कंबलों में खुद को समेटकर चाय-कॉफी पीते हुए आराम से मोबाइल चला रहे हैं या टीवी देख रहे हैं उस वक्त हमारी सेना के जवान बर्फ से लदे पहाड़ों और दुर्गम बर्फीले मैदानों में खड़े होकर हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं. हमारे शूरवीर जवानों का हौसला देखिए कि बर्फ में जहां हाथ पैर तक जम जाते हैं वहां हमारे जवान पुशअप्स लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बीएसएफ का जवान बर्फ में जगह बनाकर पुश अप्स करते नजर आ रहा है. हमारा ये जांबाज जवान 40 सैकेंड में 47 पुश अप्स करते हुए नजर आ रहा है.

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर ये वीडियो शेयर किया है जिसे लोग जमकर रीट्वीट कर रहे हैं. इस वीडियो को आप जितनी बार देखेंगे उतनी बार आपको हमारे देश के जवानों पर गर्व महसूस होगा. वीडियो में जवान 40 सैकेंड में 47 पुश अप्स करते नजर आ रहा है. बीएसएफ ने इस वीडियो को हैशटैग #FitIndiaChallenge के साथ ट्वीट किया है.

इस वीडियो को 27,300 बार देखा जा चुका है. ज्यादातर लोग इस वीडियो पर जय हिंद कमेंट में लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा इनकी शक्ति अदम्य साहस इतना कि हर भारतीय को गर्व है. बीएसएफ ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें एक और जवान एक हाथ से पुश अप्स करते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि ये बहादुर जवान जो एक हाथ से बर्फ में पुश अप्स लगा रहे हैं उन्होंने हाथों में ग्लव्स भी नहीं पहना है. इन वीडियों पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट में बताएं.

अन्य खबरें