Video: चलती बस से लटक कर स्टंट कर रहा था कंडक्टर, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि अक्ल आई ठिकाने

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 27th Feb 2022, 10:27 AM IST
  • चलती बस में कंडेक्टर को स्टंट दिखाना भारी पड़ गया. स्टंट करने की शख्स को ऐसी सजा मिली जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. सोशल मीडिया पर कंडक्टर की ये वीडियो खूब वायरल हो रही है.
चलती बस में लटकता कंडेक्टर (फोटो-इंस्टाग्राम)

स्टंटबाज तो आपके कई देखें होंगे. साइकिल, कार, मोटरसाइकिल और बाइक आदि जैसे वाहनों में अक्सर लोग खतरनाक स्टंट करते नजर आते हैं. ये जोखिरभरा होता है और कभी कभी तो जानलेवा भी हो सकता है. इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स चलती बस में अजीबोगरीब तरह से स्टंट दिखा रहा है. बताया जा रहा है कि ये शख्स बस का कंडेक्टर है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कंडक्टर की गलती की सजा उसे पल भर में ही मिल जाती है और उसे अपने कारनामे पर पछतावा होता है.वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कंडक्टर चलती बस की विपरीत दिशा में लटक रहा होता है. वह बड़े मौज में होता है और उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होता कि पल भर में उसके साथ क्या होने वाला है. 

Video: बुढ़ापे में छाई जवानी! बुजुर्ग ने किया ऐसा डांस कि लोग बोले- गजब स्टैमिना

बस की विपरीत दिशा होने के कारण उसे ये दिखाई नहीं देता कि रास्ते में अगले पड़ाव पर कोई खंभी या कोई चीज आने वाली है. तभी अचानक कंडक्टर का सिर खंभे पर लगे एक साइन बोर्ड से टकरा जाती है और वह चिल्लाने लगता है.

बल ड्राइवर चालाकी दिखाते हुए अचानक बस रोक देता है और कंडक्टर अपने हाथ से सिर को पकड़कर दर्द से चिल्लाने लगता है. इस वीडियो को देख कई लोग शख्स को गलती का जिम्मेवार बता रहे हैं. वीडियो भले ही कितनी फनी क्यों ना हो लेकिन एक बात का सबक देती है कि चलती बस कभी भी रास्ते पर खतरनाक स्टंट आपके लिए खतरनाक हो सकता है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कमेंट में लिख रहे हैं 'आ बैल मुझे मार'.

लंबे बाल रखना शख्स को पड़ा भारी, जब टोपी उतरी तो बॉस ने नौकरी से निकाला

 

 

अन्य खबरें