DBS PG कॉलेज ने ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए जारी किया मेरिट लिस्ट, देखें सभी विषयों का कट ऑफ

ABHINAV AZAD, Last updated: Mon, 13th Sep 2021, 12:42 PM IST
  • डीबीएस पीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी कर दी है. फिजिक्स-केमिस्ट्री-मैथ्स (पीसीएम) ग्रुप में सामान्य श्रेणी में 91 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग में 86.76 फीसदी से कम अंक वाले कैंडिडेट्स को जगह नहीं मिली है.
DBS PG कॉलेज ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी कर दी है. (प्रतिकात्मक फोटो)

देहरादून. डीबीएस पीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, डीबीएस पीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी कर दी है. कॉलेज द्वारा जारी सूची के अनुसार एससी फिजिक्स-केमिस्ट्री-मैथ्स (पीसीएम) ग्रुप में सामान्य श्रेणी में 91 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग में 86.76 फीसदी से कम अंक वाले कैंडिडेट्स को जगह नहीं मिली है. जबकि अनुसूचित जाति में 79.67 और अनुसूचित जनजाति में 88 प्रतिशत से कम अंक वाले कैंडिडेट्स इस सूची में जगह नहीं बना पाए हैं.

डीबीएस पीजी कॉलेज की बीएससी केमिस्ट्री-बॉटनी-जूलॉजी (सीबीजेएड) में सामान्य श्रेणी में 80.67 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग में 86.76 फीसदी वाले कैंडिडेट्स को जगह मिली है. जबकि अनुसूचित जाति में 75.67 और अनुसूचित जनजाति में 79.67 प्रतिशत तक वालों को मेरिट में स्थान मिला है. इसी तरह बीए प्रथम सेमेस्टर में सामान्य श्रेणी में 83.4, ओबीसी में 78.0, अनुसूचित जाति में 74.2 और अनुसूचित जनजाति में 79 प्रतिशत तक मेरिट पहुंची है.

PHOTOS: देहरादून का मालसी डियर पार्क, प्रकृति प्रेमियों के लिए क्यों है खास जानिए

डीबीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीसी पांडेय के मुताबिक, डॉ. अजय कुमार को प्रवेश समिति का समन्वयक बनाया गया है. उन्होंने आगे बताया कि बीए और बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के लिए सूची जारी हुई है. मेरिट सूची में जिन विद्यार्थियों का नाम आया है वह 14 से 17 सितंबर तक एडमिशन ले लें. जबकि इसके अलावा प्रवेश से संबंधित सभी आवश्यक दिशा निर्देश कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. वहीं, शहर के डीएवी पीजी कॉलेज, एसजीआरआर पीजी कॉलेज और दून विश्वविद्यालय में भी फिलहाल प्रवेश प्रक्रिया चल रही है.

अन्य खबरें