कुत्ते सूंघकर बताएंगे कोविड संक्रमित है या नहीं, कैंसर की करेंगे पहचान
- इंग्लैंड के एक परोपकारी संगठन ने दावा किया है कि कुत्तों का इस्तेमाल इंसानों में कोरोना वायरस और कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों की पहचान के लिए भी किया जाएगा. संगठन ने छह कुत्तों को इसके लिए ट्रेनिंग दी है.

कुत्तों का इस्तेमाल पुलिस, सेना और कस्टम विभाग नशीली दवाओं व क्राइम की पहचान करने के लिए सालों से किया जा रहा है. कुत्ते किसी भी चीज को सूंघ करके बताने में काफी एक्सपर्ट होते हैं, लेकिन अब इन कुत्तों का इस्तेमाल इंसानों में कोरोना वायरस और कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों की पहचान के लिए भी किया जाएगा. पहले कोरोना की पहचान के लिए एंटीजन और RTPCR टेस्ट की जरूरत होती थी, लेकिन अब एक कुत्ता भी सूंघ कर बता सकता है कि किसी को कोविड -19 संक्रमण है या नहीं. वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने कुछ ऐसे कुत्तों को ट्रेन्ड किया है, जो अब सूंघकर बीमारी की पहचान करेंगे.
दरअसल यह दवा इंग्लैंड के एक परोपकारी संगठन ने किया है. इन्होंने छह खास पिल्लो को इंसान में इन लोगों की गंध पहचान करने की ट्रेनिंग दी. मेडिकल डिटेक्शन डॉग्स ने एक विशेष प्रजनन प्रक्रिया अपनाकर लैब्राडोर नस्ल के छह पिल्लों को जन्म दिया. अब यह इंसानों में इन लोगों की दुर्गंध पहचान रहे हैं.
खुशखबरी! 13000 पदों पर नियुक्ति के लिए 17 से 28 जनवरी के बीच शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग
इन रोगों की पहचान के लिए भी दी जा रही ट्रेनिंग
इंग्लैंड का यह संगठन गंध से इंसानी रोगों की पहचान करने की लिए कुत्तों को ट्रेनिंग देने का काम करते हैं. इन छह कुत्तों में से तीन मादाएं हैं. यहां मेडिकल डिटेक्शन डॉग्स द्वारा तैयार की गई विशेष कुत्तों की टोली है. यह जल्द ही कैंसर, पार्किंसन और मलेरिया जैसी बीमारियों की गंध का पता लगाने के लिए विशेष रूप से ट्रेंड किए जाएंगे. इसके अलावा इन्हें टाइप 1 डायबिटीज , पोस्टुरल, ऑर्थोस्टैटिक टैचीकार्डिया सिंड्रोम और गंभीर एलर्जी की गंध को पहचानने के लिए भी ट्रेनिंग दी रही है.
अन्य खबरें
Video:सर्दी में आइसक्रीम के शौकीन हैं तो यहां मिल रही 24 कैरेट गोल्ड वाली सॉफ्टी
महिला के कार चलाने पर तालिबान ने परिवार को गोलियों से भूना, जानें Video की सच्चा
कुत्ते की फिटनेस का पता लगाएगा स्मार्ट डॉग कॉलर, जानिए इसकी कीमत व खासियत
Viral Video: शेर को देखकर भौंका कुत्ता, फिर जो हुआ आप भी देख कर हैरान रह जाएंगे