222 किलो की ये महिला हर महीने कमाती है लाखों, 5 मिनट की Video से हो गई लखपति
- इंग्लैंड के प्लायमाउथ में रहने वाली 25 साल की डेनियल बर्च अपने मोटापे की वजह से लाखों रुपये कमा रही हैं. डेनियल अपने इस वजह से चर्चा में हैं. डेनियल का वजन 222 किलो है. वो एक वीडियो के लिए 734 रुपये चार्ज करती हैं.

आप दुनिया में तभी ही कारगर हो सकते हैं जब आप अपनी कमियों को छिपाने की बजाए उस पर फोकस करते हुए उनके समाधान के लिए योजना तैयार कर लेते हैं. इंसान में कोई न कोई कमी होना समान्य बात है. कोई पतला होता है तो कोई मोटा होता है, कोई काला तो कोई गोरा होता है. लेकिन उस कमी से भागना नहीं चाहिए बल्कि डट कर उस कमी को अपनी ताकत बना लेना चाहिए. कुछ ऐसा ही किया है इंग्लैंड के प्लायमाउथ में रहने वाली 25 साल की डेनियल बर्च ने. डेनियल अपने मोटापे की वजह से लाखों रुपये कमा रही हैं. डेनियल अपने इस वजह से चर्चा में हैं.
आपने अक्सर लोग अपनी सेहत को लेकर काफी परेशान रहते हुए देखा होगा. मोटापा अक्सर लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है. मोटापे के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन इंग्लैड की इस महिला ने अपने मोटापे की वजह से अच्छी कमाई कर रही है. डेनियल एक प्लस साइज मॉडल हैं. इस महिला का वजन 222 किलो है. लेकिन, डेनियल को अपने मोटापे के कारण कोई परेशानी नहीं होती. बल्कि वह अपने मोटापे के चलते लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं.
रामपुर: महिला की कनपटी पर तमंचा रख खिंचवाई फोटो, वायरल होने पर हुआ गिरफ्तार
एक वीडियो का लेती है इतना चार्ज
डेनियल नॉन-एडल्ट वीडियोज बनाकर भी मोटी कमाई करती हैं. डेनियल उन लोगों के लिए वीडियोज बनाती हैं, जिनको मोटी औरतों को देखना पसंद है. लोगों की ऐसी मानसिकता का फायदा उठाकर ही डेनियल लाखों रुपये कमाती हैं. वो एक वीडियो के लिए 734 रुपये चार्ज करती हैं. इन वीडियो में डेनियल अपने मोटे शरीर का प्रदर्शन करती हैं. वीडियो में वो खुद को दरवाजे में फंसा हुआ दिखाती हैं या फिर अंडरगार्मेंट्स पहने कुर्सी पर बैठी नजर आती हैं.
बढ़ गई फोटो की डिमांड
एक वेबसाइट से बात करते हुए डेनियल ने कहा कि, पहले उन्हें अपने मोटापे कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. वह अपने वजन को लेकर बहुत शर्मिंदा रहती थीं. वह अक्सर बड़े साइज के कपड़े पहनती थीं,ताकि उनका वजन समझ में ना आए. मगर जब से उनकी फोटोज की डिमांड बढ़ी है, तब से उनका कॉन्फिडेंस भी बहुत बढ़ गया है.
एक महीने में कमाती है लाखों रुपये
डेनियल वह 5 मिनिट के वीडियो के लिए 200 रुपये तक चार्ज करती हैं जबकि 20 मिनट के वीडियो के 700 रुपये तक लिए चार्ज करती हैं. इन वीडियो के जरिए वो एक महीने में एक लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं.
अन्य खबरें
Video: रातों रात इंटरनेट पर छा गया बादाम बेचने वाला शख्स, गाना हुआ वायरल
'शेप ऑफ यू' पर देसी दुल्हन और उनके दोस्तों ने जमकर किया भांगड़ा, Video हुआ वायरल
Viral Video: BSF जवान ने बर्फ के बीच 40 सैकेंड में लगाए 47 पुश अप्स, वीडियो वायरल
चिप्स खरीदने के लिए बच्ची ने मां के सामने की ये चालाकी, Video देखकर उड़ गए होश