Ganesh Jayanti 2022: गणेश जयंती पर 12 राशियों के लिए 12 मंत्र, राशि के अनुसार करें जाप

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 3rd Feb 2022, 1:53 PM IST
  • गणेश जंयती का त्योहार कल 4 फरवरी 2022 को मनाया जाएगा. गणेश जी प्रथम पूज्यनीय माने जाते हैं. इन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है क्योंकि भगवान गणेश भक्तों के सारे कष्ट दूर कर देते हैं. गणेश जयंती पर आप अपनी पूजा के साथ अपनी राशि के अनुसार मंत्रों का जाप करेंगे लंबोदर विनायक आपसे जरूर प्रसन्न होंगे.
गणेश जयंती पर राशि के अनुसार मंत्र (फोटो-सोशल मीडिया)

हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में गणेश जयंती मनाई जाती है. इस बार गणेश जयंती या विनायक चतुर्थी 4 फरवरी 2022 को हैं. आपने अब तक गणेश पूजा की सारी तैयारियां कर ली होगी. लेकिन इस दिन आपको पूजा का पूरा फल तभी प्राप्त होगा, जब आप अपनी राशि के अनुसार भगवान गणेश के मंत्रों का जाप करेंगे. आइसे जानते हैं गणेश जयंती पर किस राशि वाले करें कौन से मंत्र का जाप.

मेष- मेष राशि वाले जातकों को गणेश जी की पूजा में 'वक्रतुंड' मंत्र ‘ॐ वक्रतुंडाय हुं।।’ का जाप करना चाहिए.

Saraswati Puja 2022: चार भुजाधारी हैं देवी सरस्वती, क्या है मां शारदे की हर भुजा का अर्थ

वृष- वृष राशि वाले को विनायक स्वरूप की पूजा करते हुए 'ॐ ह्रीं ग्रीं ह्रीं।' मंत्र का जाप करना चाहिए.

मिथुन - इस राशि के लोग गणेश के साथ मां लक्ष्मी की भी अराधना करें और ' ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतेय वरवरदं सर्वजनं में वशमानायं स्वारा।।' का जाप करें.

कर्क- इस राशि के लोगों को गणेश भगवान के एकदंत की पूजा करते हुए 'ॐ एकदंताय हुं' मंत्र का जाप करना चाहिए.

सिंह- सिंह राशि वाले जातक लंबोदर गणेश की पूजा अर्चना करते हुए 'ॐ लंबोदराय नम:' मंत्र का जाप करें.

कन्या- कन्या राशि वालों को गणेश जयंती के दिन गजानन की पूजा करनी चाहिए और 'ॐ गं गणपतयै नम:।।' मंत्र का जाप करना चाहिए.

तुला- इस राशि वालों के लिए शक्तिविनायक की पूजा करना शुभ माना जाता है. साथ ही 'ॐ ह्रीं ग्रीं ह्रीं' का जाप करें.

वृश्चिक- ये राशि वाले लोग वक्रतुंड की पूजा करें और 'ॐ वक्रतुंडाय हुं।' मंत्र का जाप करें.

धनु- धनु राशि वाले जातक भगवान गणेश के हरिद्रारूप की पूजा करें. साथ ही गणेश जंयती पर कल 'हुं गं ग्लौं हरिद्रागणपतयै वरवरद दुष्ट जनह्रदयं स्तम्भय स्वाहा।।' का जाप करें.

मकर- मकर राशि वाले जातकों को लम्बोदर रूप की पूजा करना शुभ होता है. इस राशि वाले लोग 'ॐ लम्बोदराय नम:' मंत्र का जाप करें.

कुंभ- कुंभ राशि वाले लोग सर्वेश्वर रूप की पूजा करें. भगवान का ये रूप कल्याणकारी होता है और 'ॐ सर्वेश्वराय नम:' मंत्र का जाप भी करें.

मीन- मीन राशि वालों के लिए सिद्धि विनायक की पूजा करना शुभ होता है. ये लोग 'ॐ सिद्धि विनायकाय नम:' मंत्र का जाप कर सकते हैं.

Ganesh Jayanti 2022: 4 फरवरी को है गणेश जयंती, इन उपायों से हर परेशानी होगी दूर

 

अन्य खबरें