Viral Video: भूत ने गिरा दिया बीयर से भरा गिलास! अटक गई लोगो की सांसें

Atul Gupta, Last updated: Wed, 24th Nov 2021, 7:19 PM IST
  • सोशल मीडिया पर ब्रिटेन के एक बीयर बार का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि बीयर से भरा एक गिलास बिना किसी वजह से गिर गया जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं.
बीयर बार का वीडियो वायरल (फोटो- सोशल मीडिया)

देहरादून. क्या आप भूतों पर विश्वास करते हैं? अगर नहीं तो इस वीडियो को देखने के बाद आप विश्वास करने में मजबूर हो जाएंगे. ब्रिटेन के एक बीयर बार में कैद वायरल वीडियो ने सबको डरा दिया है. बीयर बार की मालकिन डार्ला कैटे एंडर्सन ने यह वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है. इस वीडियो क्लिप ने कई लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि बीयर से भरा एक गिलास बिना किसी वजह से गिर गया. जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं.6

अपने आप गिर जाता है बीयर का गिलास

वीडियो 'द ब्लू हाउस पब' नाम के एक बीयर बार का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बार में कुल पांच लोग हैं. सर्व करने के लिए काउंटर पर दो महिलाएं थीं और उनके साथ एक बच्चा भी अंदर की तरफ ही था. दूसरी तरफ एक कस्टमर बार एरिया में ऑर्डर रिसीव कर रहा था. थोड़ी दूर पर बार मैनेजर भी बैठी हुई थी. कस्टमर से थोड़ी दूर काउंटर पर ही बीयर से भरा एक गिलास रखा हुआ था, जिसका आधार काफी बड़ा है. कहने का मतलब वह यूं ही गिरने लायक नहीं है. सीसीटीवी में जो वीडियो दिख रहा है, उसमें साफ नजर आ रहा है कि बीयर से भरे जिस बड़े से गिलास के आसपास कोई भी नहीं है, वह अचानक काउंटर पर उलट जाता है और बीयर नीचे गिर जाती है.

वीडियो पर विश्वास करना मुश्किल

अगर आप वीडियो को करीब से देखते हैं तो आप यह देखकर दंग रह जाएंगे कि कोई भी इतना निकट नहीं था कि गलती से कांच के गिलास को धक्का दे सके. वीडियो इस बात का सबूत है कि बीयर से भरा वह गिलास बिना किसी वजह से यूं ही उलट गया है. इस क्लिप में कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. लोगों का इस वीडियो पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग बहुत दिमाग लगा रहे हैं. लेकिन, उनके पास भी सिर खुजलाने के अलावा कोई उपाय नहीं है. किसी के पास भी अचानक गिलास गिरने का सही उत्तर नहीं है.

अगर आप वीडियो को करीब से देखते हैं तो आप यह देखकर दंग रह जाएंगे कि कोई भी इतना निकट नहीं था कि गलती से कांच के गिलास को धक्का दे सके. वीडियो इस बात का सबूत है कि बीयर से भरा वह गिलास बिना किसी वजह से यूं ही उलट गया है. इस क्लिप में कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. लोगों का इस वीडियो पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग बहुत दिमाग लगा रहे हैं. लेकिन, उनके पास भी सिर खुजलाने के अलावा कोई उपाय नहीं है. किसी के पास भी अचानक गिलास गिरने का सही उत्तर नहीं है.

अन्य खबरें