Photo Viral: शादी में दूल्हे ने पहना ऐसा आउटफिट, लोगों ने कहा- 'सुपरहीरो दूल्हा'
- सोशल मीडिया पर इन दिनों दूल्हा दुल्हन की एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में दूल्हे ने अपनी शादी के लिए एक अजीबोगरीब ड्रेस का चुनाव किया है. दूल्हा अपने अनोखे वेडिंग आउटफिट को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

शादी दूल्हा दुल्हन के लिए सबसे अहम दिन होता है. आजकल शादी में दूल्हा दुल्हन सुंदर दिखने के साथ ही एक दूसरे के साथ परफेक्ट दिखना भी चाहते हैं. हर दूल्हा दुल्हन की इच्छा होती है कि व अपनी शादी वाले दिन खुद को सबसे बेस्ट लुक दें और अपने साथी के साथ बेस्ट कपल दिखें. अक्सर शादियों में हम दूल्हा दुल्हन को मैचिंग आउटफिट कैरी करते हुए देखते हैं. जिसमें ब्राइडल आउटफिट्स से मैच करते हुए दूल्हे के कपड़े होते हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर इन दिनों दूल्हा दुल्हन की एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में दूल्हे ने अपनी शादी के लिए एक अजीबोगरीब ड्रेस का चुनाव किया है. दूल्हा अपने अनोखे वेडिंग आउटफिट को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
जानकारी के मुताबिक फोटो में दिख रहे शख्स का नाम अमल रवींद्रन बताया जा रहा है जो कि केरल का रहने वाला है.अमल रवीन्द्रन ने अपनी शादी के लिए मलयालम फिल्म के देसी सुपरहीरो मिननल मुरील से प्रेरित होकर आउट फिट का चुनाव किया. सोशल मीडिया में जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसमें अमल रवींद्रन मिननल मुरली की ही तरह ड्रेस पहने हुए हैं जबकि वहीं दूल्हन को हरे रंग की साड़ी में दिखाया गया है. दूल्हे ने ड्रेस से मैचिंग का मास्क भी मुंह पर लगाया हुआ है.
चचेरे भाइयों ने दिया आइडिया
दूल्हे अमल के मुताबिक वे अपनी शादी के दिन स्पेशल ड्रेस पहनना चाह रहे थे. उनके चचेरे भाइयों ने शादी के दिन के लिए सुपरहीरों की ड्रेस को पहनने का आइडिया दिया. जिससे वे काफी प्रभावित हुए. रिश्तेदार ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण शादी में कम लोग आ पाए.
11 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया फोटो
फोटो को इंस्टाग्राम में amallraveendran नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. फोटो पर 11 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लोगों ने फोटो पर दिल का इमोजी बनाकर रिएक्शन दिया है. वहीं लोगों ने खूब कमेंट भी किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'वाह बहुत सुंदर ड्रेस का आइडिया है.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा कि 'सुपरहीरो दूल्हा.'
अन्य खबरें
222 किलो की ये महिला हर महीने कमाती है लाखों, 5 मिनट की Video से हो गई लखपति
Video: रातों रात इंटरनेट पर छा गया बादाम बेचने वाला शख्स, गाना हुआ वायरल
'शेप ऑफ यू' पर देसी दुल्हन और उनके दोस्तों ने जमकर किया भांगड़ा, Video हुआ वायरल
Viral Video: BSF जवान ने बर्फ के बीच 40 सैकेंड में लगाए 47 पुश अप्स, वीडियो वायरल