Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी पर भेजें ये बधाई संदेश, खास बन जाएगा सरस्वती पूजा का दिन

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 2nd Feb 2022, 1:21 PM IST
  • बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में इस दिन का खास महत्व होता है. इस दिन लोग साथ मिलकर देवी सरस्वती की पूजा करते हैं और एक दूसरे को बसंत पंचमी की बधाई देते हैं. आप भी अपने खास दोस्तों व रिश्तेदारों को इस दिन की शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेज हैप्पी बसंत पंचमी कह सकते हैं.
बसंत पंचमी शुभकामनाएं (फोटो-लाइव हिन्दुस्तान)

माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के दिल सरस्वती पूजा मनाई जाएगी. इस बार शनिवार 5 फरवरी को सरस्वती पूजा है. इस दिन संगीत., वाणी, कला, विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अराधना की जाती है. इस दिन को मां सरस्वती के प्राक्ट्य दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. इसलिए इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है.

 बसंत पंचमी के दिन लोग सुबह से ही देवी सरस्वती की पूजा में लीन होने हैं. इसके साथ ही लोग अपने दोस्तों और प्रियजनों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं भी भेजते हैं. आप भी इस खूबसूरत शुभकामना संदेशों के साथ अपनों को बसंत पंचमी की बधाई दे सकते हैं.

बसंत पंचमी पर सिर्फ मां सरस्वती नहीं बल्कि कामदेव की भी होती है पूजा, ये है वजह

1. बल बुद्धि विद्या देहु मोहि, सुनहु सरस्वती मातु

राम सागर अधम को, आश्रय तू ही देदातु

आप सब को बसंत पंचमी की बधाई..हैप्पी बसंत पंचमी 2022

2.विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ भगवती तेरे चरणों में झुकाते शीष हे देवी कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष सदा रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ 2022 .

3. लेकर मौसम की बहार आया बसंत ऋतू का त्योहार आओ हम सब मिलके मनाये दिल में भर के उमंग और प्यार बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं हैप्पी बसंत पंचमी.

4.पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग

रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग

जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग

आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग

हैप्पी बसंत पंचमी 2022

5.वीणा लेकर हाथ में

सरस्वती हो आपके साथ में

मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन

मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन

सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं

हैप्पी बसंत पंचमी 2022

बंगाल का वैलेंटाइन डे होता है बसंत पंचमी, लड़का लड़की फूल देकर करते हैं प्यार का इजहार

 

 

अन्य खबरें