Video: कभी पिया है आपने रूहअफजा चाय?, एक चुस्की लेते ही शख्स का हुआ ऐसा हाल

Ruchi Sharma, Last updated: Tue, 1st Mar 2022, 3:06 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चाय वाले ने चाय में रूह अफजा मिला दिया. इसके बाद वीडियो में फूड ब्लॉगर को चाय का स्वाद लेते देखा जा सकता है.
रूहअफजा चाय

आजकल खाने पीने की चीजों के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जाने लगे हैं. जहां कई लोग नॉर्मल डिश में भी अलग-अलग तरह के फ्लेवर जोड़कर कुछ नया बना देते हैं जो कभी-कभी स्वादिष्ट होती है, लेकिन वहीं कुछ लोग डिश में इस तरह की डिशेज जोड़ कर ऐसा एक्सपेरिमेंट कर देते हैं जिसे देखने वाले भी गुस्से में भर जाए. सोशल मीडिया पर इसी क्रम में एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. फूड वेंडर ने वीडियो में चाय के साथ एक ऐसा हैरान करने वाला प्रयोग किया है इसे देखने के बाद आपका भी दिमाग घूम जाएगा.

हमारे देश में चाय सबसे ज्यादा पसंद किया और पीया जाने वाले पेय पदार्थ है. चाय के शौकीन पूरे भारत में हैं. किसी को फीकी चाय पसंद है, तो किसी को खूब मिठी. वैसे तो बाजार में दसियों तरह की चाय हैं. इसी क्रम में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चाय वाले ने चाय में रूह अफजा मिला दिया. इसके बाद वीडियो में फूड ब्लॉगर को चाय का स्वाद लेते देखा जा सकता है. फूड ब्लॉगर जैसे ही चाय की पहली ही सिप लेता है वह नहीं में अपना सिर हिलाता है और चाय को फेंक देता है. इसके साथ ही फूड ब्लॉगर के चेहरे के एक्सप्रेशन चाय को लेकर उसका नजरिया बता देते हैं कि शायद ही कोई इस चाय को ट्राई करेगा.

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

फिलहाल वीडियो को तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है वहीं 8 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. फिलहाल इस वीडियो को देख कई यूजर्स काफी हैरान हुए हैं. एक यूजर ने इसे देख कमेंट किया है कि ' चाय से नफरत करवा देगा ये' जबकि एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'नरक मचा दिया है.'

अन्य खबरें