Lunar Eclipse: 19 नवंबर को लगेगा चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाओं को 6 घंटे रखनी हों

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 11th Nov 2021, 10:07 AM IST
  • साल 2021 का दूसरा चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को लगने वाला है.ये ग्रहण कई मायनों में खास है. इसे सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण बताया जा रहा है. ग्रहण के दौरान वैसे तो कई नियमों का पालन करना होता है, लेकिन खासकर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल में कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है.
गर्भवती महिलाओं को ग्रहण में रखनी होंगी ये सावधानियां

कार्तिक मास की पूर्णिमा यानी 19 नवंबर को चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण है.साथ ही इसे सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण भी बताया जा रहा है. इसकी जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दी है. ग्रहण के दौरान पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच से गुजरेगी. इस ग्रहण में चांद का रंग सुर्ख लाल होगा, जिसे भारत में भी कुछ जगहों पर देखा जा सकेगा. हालांकि यह चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण होगा. इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. लेकिन फिर भी इस दौरान गर्भवती महिलाओं को कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है.

गर्भवती महिलाएं चंद्र ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान-

ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं घर पर ही रहें.

ग्रहण में चंद्रमा को न देखें. क्योंकि कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान चांद का गुरुत्वाकर्षण बहुत अधिक रहता है, इसलिए गर्भवती महिलाओं को ग्रहण नहीं देखना चाहिए. इससे बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

Chhath Puja 2021: छठी मईया बरत तोहार और सात घोड़े के रथ पर सवार जैसे शुभ संदेश SMS अपनों को भेजें

किसी नुकीली चीज जैसे चाकू, कैंची, सूई आदि का इस्तेमाल न करें. ग्रहण काल में सब्जी काटना. सिलाई करना भी मना होता है.

ग्रहण के दौरान कुछ भी नहीं खाए. लेकिन आप गर्भवती हैं और ग्रहण काल लंबा है तो आप जूस या पानी वगैरह पी सकती है. लेकिन इसे ग्रहण से पहले तैयार कर लें और इसमें तुलसी का पत्ता डाल दें.

ग्रहण के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें.

ग्रहण खत्म होने पर स्नान जरूर करें.

ग्रहण काल में गर्भवती महिलाएं एक नारियल अपने पास रखें. इससे ग्रहण का बुरा असर नहीं पड़ता.

चंद्र ग्रहण का समय- 19 नबंवर 2021 को लगने वाला चंद्र ग्रहण सुबह 11 बजकर 34 मिनट पर लगेगा और शाम 05 बजकर 59 मिनट पर ग्रहण समाप्त होगा.

Dev Deepawali 2021: दिवाली के बाद क्यों मनाई जाती है देव दीपावली, क्या है धार्मिक महत्व और पूजा विधि

अन्य खबरें