बर्फबारी में एक्सिडेंट के बाद 5 दिन तक बिना खाना-पानी कार में जिंदा रही बुजुर्ग

Atul Gupta, Last updated: Thu, 30th Dec 2021, 6:30 PM IST
  • कार एक्सिडेंट के बाद एक बुजुर्ग महिला की कार खाई में गिर गई लेकिन महिला ने हार नहीं मानी और पांच दिन तक बर्फ का पानी पी पीकर उन्होंने खुद को जिंदा रखा. पढ़ें ये जबर्रदस्त सरवाइवल स्टोरी
कार में पांच दिन तक जिंदा रही महिला (फोटो- सोशल मीडिया)

जयपुर: कई बार ऐसा होता है कि हम छोटी-बड़ी समस्याओं से घबराकर गिवअप कर देते हैं. ये सोचकर की अब हमसे नहीं होगा. या कई बार ऐसा होता है कि हमें कोई मोटिवेट करने वाला नहीं होता जो हमें हिम्मत दे सके कि ये काम होगा और तुमसे ही होगा. लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्होंने जिंदगी में हार मानना सीखा ही नहीं होता, फिर चाहे चुनौतियां कितनी भी बड़ी या कितनी भी मुश्किल भरी क्यों ना हो. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक महिला एक्सिडेंट के बाद पांच दिनों तक कार में जिंदा रही. उसकी कोहनी और घुटने टूट चुके थे, कार खाई में गिर चुकी थी. आसपास कोई नहीं था जो मदद कर सके, फिर भी उस महिला ने हार नहीं मानी और पांच दिन तक बिना कुछ खाए बरसात का पानी पी-पीकर उसने खुद को जिंदा रखा.

मामला अमेरिका के वाशिंगटन का है जहां एक रिटायर्ड नर्स अपनी रिश्तेदार के घर से लौट रही थी कि रास्ते में उनकी कार का एक्सिडेंट हो जाता है और उनकी गाड़ी खाई में गिर जाती है. 68 साल की उस महिला की कार जहां गिरती है वहां कोई शख्स मदद के लिए नहीं होता. महिला किसी तरह अपनी सीट बेल्ट खोलती है और कार की पिछली सीट पर पहुंच जाती है. इसके बाद वो कार में मौजूद कंबल की मदद से कड़ाके की सर्दी का सामना करती है. इस दौरान उसका फोन लगातार बजता है लेकिन हाथ टूटे होने की वजह से वो फोन नहीं उठा पाती.

शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए वो कार पर जम रही बर्फ के पिघलने का इंतजार करती और फिर उसे पीती. पांचवे दिन तक वो महिला मैकफारलैंड किसी तर जीवित रही और ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट की नजर उनपर पड़ी और उन्हें रेस्क्यू किया जा सका. महिला की अस्पताल में तीन सर्जरी हो चुकी है.

अन्य खबरें