Sakat Chauth 2022: सकट चौथ पर रायपुर भिलाई बिलासपुर दुर्ग कोरबा, देहरादून हरिद्वार में चंद्रोदय समय

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 21st Jan 2022, 8:07 PM IST
  • सकट चौथ का व्रत संतान के सभी कष्टों का नाश करने और संतान की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. शुक्रवार 21 जनवरी को सकट चौथ का व्रत रखा जाएगा. इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है और रात्रि में चंद्रोदय होने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ये व्रत पूरा होता है.
सकट चौथ पर चंद्रोदय

सकट चौथ पर भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है. माताएं संतान की लंबी उम्र की कामना के लिए इस व्रत को करती है. इस दिन सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है फिर शाम में चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है. कुछ लोग इस दिन कठोर निर्जला व्रत रखते हैं तो वहीं कुछ लोग आंशिक उपवास या फलाहार रहते हैं. आप अपनी शारीरिक क्षमता के मुताबिक इस व्रत को रख सकते हैं. जो लोग इस दिन कठोर व्रत रखें हैं खासकर उन्हें चंद्रमा के उदय का बेसब्री से इंतजार रहता है.क्योंकि चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही सकट चौथ का व्रत पूरा माना जाता है.

 आप अपने स्थान का सटीक चंद्रोदय समय पंचाग या फिर अपने स्मार्टफोन पर देख सकते हैं. इस खबर में भी हम आपको 21 जनवरी के दिन आपके शहर में चंद्रोदय का समय बता रहे हैं.आइये जानते हैं उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में आपके शहर में सकट चौथ पर चांद कितने बजे दिखेगा.

Sakat Chauth 2022 Date: शुक्रवार को माताएं रखेंगी सकट चौथ व्रत, जानें डेट पूजा मुहूर्त और कथा

सकट चौथ पर चंद्रोदय समय

बिलासपुर- रात्रि 09:04 बजे

दुर्ग- रात्रि 08:50 बजे

कोरबा- रात्रि 09:13 बजे

देहरादून- रात्रि 08:55 बजे

हरिद्वार- रात्रि 08:55 बजे

सकट चौथ पर करें इस मंत्र का जाप-

सकट चौथ के दिन भगवान गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व होता है. भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए इस दिन लोग पूरी निष्ठा के साथ पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं. इस दिन भगवान गणेश की पूजा के दौरान आप गणेश मंत्र का जाप कर भगवान को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पा सकते हैं.

ओम एकदन्ताय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात.

ओम वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ:

निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा.

ओम गं गणपतये नमः.

श्रीगणेशाय नम:.

ओम वक्रतुण्डाय नम:.

Sakat Chauth 2022: सकट चौथ पर जयपुर उदयपुर जोधपुर कोटा भोपाल इंदौर में चंद्रोदय का समय

अन्य खबरें