Video: जान का खतरा देख बकरी ने बर्फ पर लगाई दौड़, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान

Haimendra Singh, Last updated: Tue, 8th Mar 2022, 12:31 PM IST
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक बकरी बर्फीली पहाड़ी में इस तरह भाग रही है जैसे फॉर्मूला वन रेस ट्रैक पर कोई काट दौड़ रही हो. वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है.
बर्फ पर फॉर्मूला वन कार की तरह भागती बकरी.( फोटो- टि्वटर )

इंसान हो जानवर, सभी को अपनी जान प्यारी लगता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बकरी बर्फ पर इस तरह भाग रही है जिसमें यह बर्फीला पहाड़ नही, कोई रेसिंग ट्रेक हो. वीडियो में एक व्यक्ति बकरी के पास जाता हुआ देखा जा सकता है. बकरी के द्वारा लगाई गई इस दौड़ को काफी पंसद किया जा रहे है. 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति के अपने पास आता देख बकरी इस गति से बर्फ पर दौड़ लगाती है कि कुछ ही सैंकड़ में दूर जाकर गायब हो जाती है. आमतौर जमीन पर रहने वाली बकरियों को इंसान से काफी घुली-मिली रहती है, लेकिन इंसानी बस्तियों में रहने वाले जानवर जंगलों और पहाड़ों में अपना ठिकाना बना लेते है और अपने अपने अलावा किसी और प्रजाति से खतरा होने पर आपने जान बचाने के नए-नए प्रयास करते हुए नजर आ जाते है.

बच्ची ने नहीं किया होमवर्क, टीचर ने डांटने की बजाय किया ये काम,Video देख लोगों ने की तरीफ

बकरी की इस वायरल वीडियो को सुशांत नंदा आईएफएस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि जब जानवर घबराया जाता है, तो असाधारण गति और चपलता के साथ भागने के लिए खड़ी चट्टानी क्षेत्रों की तलाश करती हैं, जिन्हें पलायन क्षेत्र कहा जाता है. खुरदुरे खुरों के दो पंजे एक दूसरे से स्वतंत्र रूप से चलने में सक्षम होते हैं, जिससे इसे उच्च गति तक पहुंचने और गुरुत्वाकर्षण से लड़ने में मदद मिलती है.

अन्य खबरें