महिला के कार चलाने पर तालिबान ने परिवार को गोलियों से भूना, जानें Video की सच्चा

Ruchi Sharma, Last updated: Thu, 13th Jan 2022, 1:21 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कार के अंदर महिलाएं व बच्चों का शव दिखाई दे रहा है. वीडियो पर दावा किया जा रहा है कि तालिबान ने इन्हें गोली मार दी है क्योंकि महिला गाड़ी चला रही थी.किन जब वीडियो को लेकर पड़ताल की गई तो घटना की असली सच्चाई सामने आई.
महिला के कार चलाने पर तालिबान ने परिवार को गोलियों से भूना, जानें Video की सच्चा

तालिबान में कठोर और क्रूर शासन है. खासकर महिलाओं के लिए काफी सख्त सजा देने के लिए को तालिबान बदनाम है. इसी क्रम में एक वीडियो तालिबान का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडिया में एक सफेद कार के अंदर महिलाएं व बच्चों का शव दिखाई दे रहा है. एक महिला का शव ड्राइविंग सीट पर दिखाई दे रहा है वहीं उसके बगल वाली सीट पर दूसरी महिला का शव है. वहीं दो बच्चों का शव पीछे वाली सीट पर है. वायरल हो रहे वीडियो पर दावा किया जा रहा है कि तालिबान ने इन्हें गोली मार दी है क्योंकि महिला गाड़ी चला रही थी.

'ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन लिखा है कि 'एक महिला के कार चलाने पर जेहादी तालिबानीयो ने उसे ओर उसके छोटे से बच्चे को भी गोलियां मार दी है.' वीडियो काफी दर्दनाक है, लेकिन जब वीडियो को लेकर पड़ताल की गई तो घटना की असली सच्चाई सामने आई.

 

 

जानिए वीडियो की सच्चाई

दरअसल इस घटना का तालिबान से कोई संबंध नहीं है. यह घटना नवंबर 2021 में हुई, जब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शेखूपुरा जिले में अज्ञात मोटरसाइकिल चलाने वाले युवकों ने इन्हें गोली मार दी. वीडियो में सातवें सेकेंड पर कार की लाइसेंस प्लेट देखी जा सकती है. नंबर प्लेट पर LEH 15 6840 लिखा है. नंबर प्लेट के नीचे पंजाब लिखा है.

पाकिस्तान में हुई थी यह घटना

इस मामले को लेकर जब फेसबुक पर लाइसेंस नंबर एलईएच 15 6840 डाला गया तब कई उर्दू पोस्ट मिलीं, जिनमें से ज्यादातर नवंबर 2021 से हैं. इन तस्वीरों में भी वही कार नजर आ रही है, जिसका वीडियो वायरल है. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब के शेखूपुरा जिले के फिरोजवाला के पास मरालपुर गांव में लाहौर के रहने वाले एक कपल और उनकी दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना पाकिस्तान में हुई थी. पाकिस्तानी मीडिया जीएनएन और डॉन न्यूज ने भी किया था.

अन्य खबरें