कुत्ते की फिटनेस का पता लगाएगा स्मार्ट डॉग कॉलर, जानिए इसकी कीमत व खासियत
- जीपीएस ट्रैकिंग कंपनी इनवॉक्सिया ने एआई आधारित एक स्मार्ट वॉच जैसा स्मार्ट कॉलर खोज निकाला है. इनवॉक्सिया स्मार्ट डॉग कॉलर आपके कुत्ते की सांस लेने की दर और आराम करने के समय की भी निगरानी कर सकता है. अगर आपके पालतू कुत्ते को किसी भी समय सांस की दिक्कत होती है तो यह आपको समय रहते अलर्ट कर देगा.

दुनिया भर में ऐसे कई लोग हैं जिनके लिए पालतू जानवर केवल जानवर ही नहीं बल्कि परिवार का एक सदस्य होता है. वे अपने पालतू जानवर को इतना प्यार देते हैं कि उनके लिए कुछ भी करने गुरेज नहीं करते. परिवार अपने पालतू कुत्ते का हर तरह से ध्यान देते हैं. उसके खान-पान से लेकर स्वास्थ्य तक सब कुछ. ऐसे में लोग अपने कुत्ते की छोटी सी समस्या पर घबरा जाते हैं. जैसे कभी कभी कुत्ते को सांस की दिक्कत होती है तो लोग तुरंत अपने कुत्ते को डॉक्टर के पास ले जाते हैं, लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं. जीपीएस ट्रैकिंग कंपनी इनवॉक्सिया ने एआई आधारित एक स्मार्ट वॉच जैसा स्मार्ट कॉलर खोज निकाला है. इनवॉक्सिया स्मार्ट डॉग कॉलर आपके कुत्ते की सांस लेने की दर और आराम करने के समय की भी निगरानी कर सकता है.
अगर आपके पालतू कुत्ते को किसी भी समय सांस की दिक्कत होती है तो यह आपको समय रहते अलर्ट कर देगा. इसके साथ ही अन्य कई बीमारी आने पर भी आपको जानकारी देगा. इनवॉक्सिया स्मार्ट डॉग कॉलर पालतू कुत्तों के लिए एक एप्पल वॉच जैसे स्मार्ट कॉलर बनाया है.
यूपी चुनाव: स्वामी प्रसाद मौर्य का योगी कैबिनेट से इस्तीफा, BJP छोड़ अखिलेश यादव की सपा में शामिल
जानिए स्मार्ट कॉलर की कीमत
विशेषज्ञों का दावा है कि यह स्मार्ट वॉच आपके कुत्तों की हृदय गति और अन्य अहम संकेतों को ट्रैक करने में सक्षम है. इस स्मार्ट कॉलर को खरीदने के लिए आपको 99 अमेरिकी डॉलर यानी 7332 रुपये खर्च करने होंगे. इसे बनाने के लिए रडार सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जो कुत्ते की त्वचा से सिग्नल भेजने में सक्षम है.
कीचड़ आदि जगहों नहीं होगी खबरा
कॉड्रॉन ने बताया कि मनुष्य के स्मार्ट वॉच के विपरीत इसे डिजाइन किया गया है. यह आराम से कुत्ते के गले में पहनाया जा सकता है. यह कुत्ते की दैनिक गतिविधियों को ट्रैक कर सकेगा. इससे आपको यह भी पता चल सकेगा कि आपके कुत्ते ने कितने कदम चले हैं, कितना दौड़ा व भौंका हैं. खास बात यह है कि यह कुत्ते के कीचड़ आदि जगहों पर जाने पर खराब नहीं होगी.
अन्य खबरें
Viral Video: शेर को देखकर भौंका कुत्ता, फिर जो हुआ आप भी देख कर हैरान रह जाएंगे
भारतीय सेना के जवान का वीडियो हुआ वायरल, सख्त ट्रेनिंग देखकर आप रह जाएंगे हैरान
Viral Video: मगरमच्छ करने आया था चीते का शिकार, फिर खुद की जान पड़ गई खतरे में
ट्रेन आती देख पटरी पर लेट गया शख्स, दिल थामकर देखें ये चौंकाने वाला Video