Video: लड़की ने चोट का बदला लेने के लिए किया ऐसा काम, लोग बोले- स्त्री कुछ भी कर सकती है

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 11th Mar 2022, 4:08 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की अपनी स्कूटी से उतरती है और जाकर टोल बार पर जोर से अपना पैर मारकर उसे टेढ़ा कर देती है. वीडियो काफी फनी लगा है और इस पर फनी रिएक्शन भी आ रहे हैं.
लड़की के बदले का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो भारी संख्या में नियमित अंतराल पर शेयर किए जाते हैं. इनमें कुछ वीडियो लोगों को इतना पसंद आते हैं कि वे बार-बार उन्हें देखना पसंद करते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. जिसमें स्कूटी सवार लड़की टोल बार से लगी चोट का खुन्नस निकालते हुए नजर आती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की अपनी स्कूटी से उतरती है और जाकर टोल बार पर जोर से अपना पैर मारकर उसे टेढ़ा कर देती है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी सवार एक लड़की टोल बार के बिल्कुल करीब है. इस दौरान जैसे ही एक कार वहां आती है, टोल बार ऊपर उठ जाता है और लड़की के चेहरे से टकरा जाता है. वहीं, बार से चोट लगते ही स्कूटी वाली लड़की का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. इसके बाद लड़की स्कूटी से उतरकर टोल बार पर एक जोरदार लात मारती है, जिससे बार टेढ़ा हो जाता है.

आठ लाख लोगों ने देखा वीडियो

इंस्टाग्राम पर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'बदला'. वीडियो को इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. वीडियो को 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

वीडियो में दी लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने खूब कमेंट किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'वह स्त्री है कुछ भी कर सकती है.' जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'लड़कियां बदला लेने में हमेंशा आगे रहती हैं.' वहीं एक तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे'.

अन्य खबरें