सड़क पर चलते-चलते हवा में उड़ने लगी कार, क्या आप खरीदेंगे उड़नखटोला कार

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 18th Feb 2022, 1:39 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कार रोड पर चलते-चलते अचानक हवा में उड़ने लगती है. इस नजारे ने लोगों के होश उड़ा दिये. वीडियो देखकर लोगों ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सड़क पर चलते चलते अचानक हवा में उड़ने लगी कार

पक्षियों के अलावा क्या आपने कभी सड़क पर चल रही कार को अचानक आसमान में उड़ते हुए देखा है? नहीं देखा होगा. आपने आज तक किसी गेम या फिल्मों में ही ऐसा करिश्मा देखा होगा. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. वीडियो में एक कार रोड पर चलते-चलते अचानक हवा में उड़ने लगती है. इस नजारे ने लोगों के होश उड़ा दिये. वीडियो देखकर लोगों ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मस्त सुपरकार में बैठा हुआ है. वहीं, बगल में एक दूसरी कार चल रही होती है. कार में बैठा शख्स कुछ कहता है और अपनी कार की स्पीड बढ़ाते हुए आगे निकल जाते हैं. कुछ ही दूर जाने पर कार के विंग्स निकल जाते हैं. इसके बाद कार हवा में उड़ने लगती है. जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं.

32 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया वीडियो

वीडियो देखकर ऐसा लगेगा कि यह किसी फिल्म का सीन है, लेकिन यह वास्तव में हुआ है. बताया जा रहा है कि इस कार को फेमस म्यूजिक आर्टिस्ट साइरस डोब्रे चला रहे हैं. वीडियो को खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को 32 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है, जबकि लाखों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.

लोगों ने शेयर की प्रतिक्रियाएं

वीडियो को देखकर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'वाह क्या अद्भुत नजारा है.' जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'क्या है वास्तव में हुआ है.' वहीं एक तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'भाई मैं बहुत हिल गया हुआ इसे देखकर'.

अन्य खबरें