Video: पानी पीने के लिए नल से मुंह लगाकर खड़ी हो गई बिल्ली, शख्स ने की ऐसे मदद
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में एक बिल्ली बहुत प्यासी है और पानी की तलाश में नल के पास आ गई. बिल्ली नल को काफी देर तक देखती है तभी एक शख्स आता है और बिल्ली की मदद करता है. वीडियो को तीन हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

कहने को तो मनुष्य योनि में जन्म लेने वाला हर कोई इंसान ही कहलाता है, लेकिन असल में इंसान कहलाने का सही हक़दार वही है, जिसमें इंसानियत जिंदा है. सोशल मीडिया पर इसी क्रम में वायरल हो रही एक वीडियो ने इंसानियत और मानवता की मिसाल पेश की है. दरअसल वायरल हो रहा वीडियो एक बिल्ली से जुड़ा है जो बहुत प्यासी है और पानी की तलाश में नल के पास आ गई. बिल्ली नल को काफी देर तक देखती है तभी एक शख्स आता है और बिल्ली की मदद करता है. वायरल हो रही इस वीडियो ने सबका दिल जीत लिया और शख्स की तारीफ की जा रही है. वीडियो कई प्लेटफार्म पर शेयर किया गया. शख्स के इस कदम ने लोगों का दिल छू लिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली का है, जो बहुत ही प्यासी है और पानी की तलाश में नल के पास आ गई है, लेकिन उसे पता नहीं होता कि नल को आखिर खोलना कैसे है, जिससे पानी निकले और वो पी सके. बिल्ली बस नल के पास मुंह लगाए खड़ी रहती है. तभी वहां एक शख्स उसकी मदद के लिए दौड़ा चला आता है. वह नल को खोल देता है, जिसके बाद बिल्ली आराम से पानी पीने लगती है और जब उसकी प्यास बुझ जाती है तो वो वहां से चली जाती है.
everyday, we get
— Dr. M V Rao, IAS (@mvraoforindia) February 1, 2022
so many opportunities
to be kind 🌷 pic.twitter.com/nvbOnmFC9R
ट्विटर पर शेयर हुआ वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएएस अधिकारी डॉ. एम. वी. राव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा कि '‘प्रतिदिन, हमें दयालु बनने के कई अवसर मिलते हैं’. बस हमें उस अवसर पर अमल करना होता है.'
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
वीडियो को तीन हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने लाइक किया गया है. लोग लगातार वीडियो को रिट्विट कर रहे हैं. लोगो ने वीडियो पर काफी कमेंट भी किये हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'व्यक्ति का ये कदम तारीफ के लायक है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा कि 'दिल जीत लिया शख्स ने.'
अन्य खबरें
Video: मास्क लगाकर बच्चे ने ऐसे खाया लॉलीपॉप,ये जुगाड़ देख लोगों का चकरा गया सिर
Video: गोलगप्पे खाने के लिए दुल्हन के आड़े आ गई नथ, फिर दूल्हे ने किया कुछ ऐसा..
एस्केलेटर पर उल्टा चढ़ने लगे लड़के, वायरल Video देखकर नहीं रुकी लोगों की हंसी
बच्चे का खिलौना देखकर डर गया बंदर, कूद गया कार से, Video देखकर नहीं रोकेगी हंसी