प्यासे कौवे ने खुद नल खोलकर पिया पानी और उड़ गया, Video देखकर लोग रह गए हैरान
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में कौवा खुद से नल खोलकर पानी पीता नजर आ रहा है. यह वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आपको अपने बचपन में सुनी प्यासे कौवे की कहानी याद आ जाएगी. इस वीडियो में एक कौवे को अपनी प्यास बुझाने की कोशिश करते देखा जा सकता है. वीडियो में कौवा खुद से नल खोलकर पानी पीता नजर आ रहा है. यह वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
21 वीं सदी का यह कौवा काफी स्मार्ट है, उसने अपनी प्यास बुझाने के लिए आसान और बेहतर उपाय चुना है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कौवा कहीं से चलता हुआ अचानक नल के पास पहुंचता है. उसे जोर की प्यास लगी होती है तो वह उड़कर नल के ऊपर जाकर बैठ जाता है. इसके बाद अपने पैरों और चोंच की मदद से वह नल को खोल ही देता है और पानी पीने लगता है. यह काफी हैरान करने वाला नजारा था. लोग कौवे के स्मार्टनस की काफी तारीफ कर रहे हैं.
Jal Jeevan Mission - Har Ghar Jal. Clean tap water to every home. One can drink directly from the tap. 🤣🤣 pic.twitter.com/OwNe5YPADL
— Bharat (@Vidurji) January 20, 2022
तीन हजार से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
दिल छू लेने वाले इस शानदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Vidurji नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘जल जीवन मिशन – हर घर जल. हर घर में शुद्ध नल का पानी. कोई भी सीधे नल से पी सकता है’. 30 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 3 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों को वीडियो को लाइक भी किया है और कई लोगों ने कमेंट्स करके तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
लोगों ने किया कौवे को कहा बुद्धिमान
वीडियो देखने के बाद लोग हैरान हैं. वीडियो के कारण, ट्विटर यूजर्स ने कौवे को एक बुद्धिमान पक्षी कहा, जबकि कई यूजर्स ने कहा कि उसने नल बंद क्यों नहीं किया.
अन्य खबरें
बन रहा वो लैब जहां मर कर भी जिंदा रहेगा शरीर, देनी होगी ये कीमत
वैज्ञानिकों का दावा- आपकी आंख देखकर पता चल जाएगा, कब तक जिंदा रहेंगे
Video: नोरा फतेही के गाने नाच मेरी रानी पर महिला और बच्ची का धमाकेदार डांस वायरल